डॉ. ऊषा राजेंद्र पैैंसिया और आदर्श नंदन गुप्ता द्वारा लिखी गई पुस्तक 'मैैं आगरा हूंÓ का रविवार को होटल होली डे इन में विमोचन हुआ. पुस्तक का विमोचन करते हुए एडीए के निवर्तमान उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पैैंसिया ने कहा- इस पुस्तक में आगरा के ऐतिहासिक सांस्कृतिक व पौराणिक विषयों पर तथ्यात्मक जानकारी दी गई है.


आगरा. यह आगरा के नागरिकों के साथ साथ पर्यटकों के लिए भी लाभप्रद होगी। उन्होंने डॉक्यूमेंट्री फिल्म मैं एडीए हूं और यूट्यूब पर जारी वीडियो आगरा का गीत को भी महत्वपूर्ण कृति बताया। कार्यक्रम के अध्यक्ष भवेंद्र शर्मा ने कहा कि यह पुस्तक जिस मिशन और विजन को रख कर प्रकाशित की गई है, उसके दूरगामी परिणाम होंगे। होटल उद्यमी अरुण डंग ने इस पुस्तक को उनके द्वारा 1990 में चलाए आगरा बियांड द ताज अभियान की मजबूत कड़ी के रूप में बताया और कहा कि इससे पर्यटन उद्योग को लाभ मिल सकता है।

इस अवसर पर एडीए और ब्रज डेवलपमेंट काउंसिल द्वारा डॉ। राजेंद्र पैंसिया के ट्रांसफर होने पर सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर उद्योगपति पूरन डावर, डॉ। लवकुश मिश्र, मुख्य अभियंता चक्रेश जैन, सहायक अभियंता सतीश राजपूत, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार सिंह, उप निदेशक उद्यान कौशल कुमार नीरज, ओसवाल बुक्स के नरेश जैन, फिल्म प्रोड्यूसर रंजीत सामा, पत्रकार पवन सिंह, डॉ। ज्योत्सना शर्मा ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive