आगरा. ब्यूरो संकट में अगर स्वार्थ अपनाया जाए तो वह देश सेवा नहीं है. ये शहर के कुछ चुने हुए हीरे हैं जो दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने एकत्रित किए है. एजुकेशन मेडिकल फूड समेत विभिन्न फील्ड में उत्कृष्ट कार्य करने वाली इन शख्सियतों के सम्मान से समाज में अन्य लोगों को भी अच्छे कार्य करने का प्रोत्साहन मिलता है. ये बातें कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा योगेंद्र उपाध्याय ने बुधवार को शहर की 22 विभूतियों को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अचीवर्स अवॉर्ड-2023 से सम्मानित करते हुए कहीं. कार्यक्रम में 20 शख्सियतों को अचीवर्स अवॉर्ड-2023 से सम्मानित किया गया.

दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरूआत
अवार्ड समारोह का आयोजन आवास विकास स्थित होटल भावना क्लाक्र्स इन में किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, संस्कृति यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सचिन गुप्ता, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के रीजनल एडिटोरियल हेड मुकेश सिंह, एडिटोरियल हेड अखिल दीक्षित, रवि नारंग, डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो। आशु रानी, एरिया सेल्स हेड अशोक थरानिया, एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरपर्सन एके सिंह, आगरा पब्लिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट््यूशंस के चेयरमैन महेश शर्मा, एसकेएम टॉलवे के डायरेक्टर कुलदीप ठाकुर, समाजसेवी पूजा खिलवानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इससे पहले सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया। इसके बाद शहर की शख्सियतों को सम्मानित करने का दौर शुरू हुआ। हर एक अचीवर्स के नाम की घोषणा के साथ ही कार्यक्रम स्थल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा।

अच्छा कार्य करेंगे, समाज सम्मान करेगा
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि शहर की छिपी हुईं जिन शख्सियतों का आज सम्मान किया जा रहा है, उनसे अन्य लोगों को भी सीख मिलती है कि अच्छा कार्य करेंगे तो समाज सम्मान करेगा। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अब शिक्षा को संस्कार, रोजगार और तकनीक से जोड़ा जा सकेगा। संस्कार नहीं है तो कुछ भी नहीं है। बिना संस्कार के मानव भी दानव के समान है।

-------------------


यूनिवर्सिटी की छवि में आया सुधार
डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी की वीसी प्रो। आशु रानी ने कहा कि जिस उद्देश्य के साथ मैंने यूनिवर्सिटी में पदभार संभाला था, यूनिवर्सिटी अपनी खोई हुई छवि हासिल करने से जूझ रही थी, आज अचीवर्स अवॉर्ड सम्मान प्राप्त करने के साथ महसूस हो रहा है कि यूनिवर्सिटी की छवि सुधारने में काफी हद तक हमने सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि ये अवॉर्ड में सभी यूनिवर्सिटी स्टाफ मेंबर्स की ओर से ग्रहण करती हूं। इसके लिए उन्होंने कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का भी आभार जताया।


संस्कार के साथ आगे बढ़ें युवा: निर्मला दीक्षित
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने समाचारों और विश्वसनीयता के जरिए पाठकों के बीच अपनी पहचान बनाई है। आज दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने समाज की उन विभूतियों को अचीवर्स अवॉर्ड-2023 के जरिए बाहर निकाला है, जो समाज में छिपी हुई थीं। इन सभी विभूतियों को मैं दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित होने के लिए बधाई देती हूं। इसके साथ ही कहूंगी कि जीवन में संस्कार अहम है। अब हम संस्कारशाला के क्षेत्र में प्रवेश कर चुके हैं। बच्चों को आज संस्कार देने की बहुत आवश्यकता है। संस्कार के साथ ही युवा प्रगति की अग्रसर हो।

- स्पॉन्सर: संस्कृति यूनिवर्सिटी, मथुरा
- को-स्पॉन्सर: जीजी मेडिकल यूनिवर्सिटी एंड रिसर्च सेंटर
- हॉस्पिटेलिटी पार्टनर: होटल भावना क्लाक्र्स इन


अचीवर्स अवॉर्ड-2023 से सम्मानित शख्सियतें
1. प्रो। आशु रानी, वीसी, डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी
2. पूरन डावर, बिजनेसमैन व समाजसेवी
3. डॉ। सुधा रानी, डायरेक्टर, फ्यूचर किड्स प्ले स्कूल
4. राजेश कुमार अग्रवाल, प्रोपराइटर, अग्रवाल फूड इंडस्ट्रीज
5. डॉ। रजत गोयल, फाउंडर, आई प्लस
6. गौरव कुमार सिंह, चेयरपर्सन, आरकेजीएम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट
7. डॉ। एनएस लोधी, डायरेक्टर, पार्वती डेंटल क्लीनिक
8. डॉ। अरुन शर्मा, डायरेक्टर, मोशन अकादमी
9. डॉ। आंचल शर्मा, अकेडमिक डायरेक्टर, आगरा पब्लिक स्कूल
10. मनीष गुप्ता, डायरेक्टर, एसएस कॉन्वेंट स्कूल
11. सुनील लवानिया, डायरेक्टर, दृष्टि आईएएस व पीसीएस अकादमी
12. सागर सिंह, ओनर, दि स्काई ट्रेन रेस्टोरेंट
13. निशांत सिंह जादौन, फाउंडर, कृष्णा फूड्स विन्नी केक्स एंड मोर
14. नमन गोयल, बेस्ट डील मार्ट
15. हेमंत अग्रवाल, ओनर, प्रथम एंटरप्राइजेज
16. डॉ। निखिल शर्मा, डायरेक्टर, अनुरम हेल्थकेयर
17. राजीव नागरानी व अनूप नागरानी, डायरेक्टर, ऊषा स्केल्स एसोसिएट्स
18. केशव गुनानी, ओनर, वैभव टेलीकॉम
19. दिनेश अग्रवाल, फाउंडर डायरेक्टर, अकाउंट्स होम
20. तपेश शर्मा, डायरेक्टर, श्रीमती बैजंती देवी ग्रुप ऑफ एजुकेशन


कार्यक्रम में भाजपा नेता रजनीश त्यागी, संस्कृति यूनिवर्सिटी के पीआरओ किशन चतुर्वेदी, डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी की पीआरओ पूजा सक्सेना, समाजसेवी पूजा खिलवानी, फ्यूचर किड्स के डायरेक्टर प्रशांत सोनी, पुनीत गुरनानी, केपी सिंह आदि मौजूद रहे।


शहर की छिपी हुई प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें मंच प्रदान करना एक सराहनीय कदम है। अचीवर्स अवॉर्ड प्राप्त करने वाली सभी शख्सियतों को मैं बधाई देता हूं। ऐसे आयोजन से समाज में अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए।
डॉ। सचिन गुप्ता, कुलाधिकारी, संस्कृति यूनिवर्सिटी


दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से अचीवर्स अवॉर्ड सम्मान प्राप्त कर बहुत अच्छा लगा। अवॉर्ड से अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
डॉ। दिनेश अग्रवाल, फाउंडर डायरेक्टर, अकाउंट्स होम

अवॉर्ड हमेशा से लोगों को प्रोत्साहित करते हैं। समारोह में शहर के अचीवर्स को सम्मानित किया गया है, जिसके लिए मैं दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को बधाई देता हूं।
संजय अग्रवाल, बृजेश हार्डवेयर

भव्य आयोजन के लिए मैं दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को बधाई देता हूं। अवॉर्ड हमेशा अपने क्षेत्र में और बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रेरणा देतेे हैं।
पूरन डावर, बिजनेसमैन व समाजसेवी

्रमेडिकल, एजुकेशन, फूड इंडस्ट्री आदि में सफलता प्राप्त करने वाली शख्सियतों को सम्मानित किया गया। मैं सभी अवॉर्डी को बधाई देता हूं।
एके सिंह, चेयरपर्सन, एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस

काफी अच्छा आयोजन रहा। सभी अवॉर्डी को अचीवर्स अवॉर्ड के लिए बधाई।


महेश शर्मा, चेयरमैन, आगरा पब्लिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस

Posted By: Inextlive