भारत रत्न राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन की जयंती के अवसर इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित 'वन्दे हिंदी समागमÓ का आयोजन किया गया. इसमें हिंदी पर चर्चा हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि एवं गीतकार प्रो. सोम ठाकुर भारतीय वायुसेना महिला कल्याण एसोसिएशन पूर्व अध्यक्षा आशा भदौरिया पूर्व भारतीय वायु सेना अध्यक्ष आरकेएस भदौरिया इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन चेयरमैन पूरन डावर आयोजन समिति चेयरमैन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह रोमसंस ग्रुप के एमडी किशोर खन्ना राज्यसभा टीवी के संस्थापक संपादक राजेश बादल टीवी पत्रकार दीपक चौरसिया और डॉ. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी के प्रो. वीसी प्रोफेसर अजय तनेजा ने किया.


आगरा। फाउंडेशन के चेयरमैन पूरन डावर ने ने कहा कि मुझे गर्व होता है, जब मैं अपने कारोबारी मित्रों से हिंदी में बात करता हूं। उन्होंने कहा कि हिंदी में अभिव्यक्ति को बेहतर ढंग से अभिव्यक्त किया जा सकता है। राज्यसभा टीवी के संस्थापक संपादक राजेश बादल ने कहा कि आजादी को बचाए रखने का माध्यम हिंदी है। मैं आज ये बात गर्व से कह सकता हूं कि 100 करोड़ से ज्यादा लोग हिंदी बोलते और समझते हैं।

हिंदी चैनल का रेवेन्यू ज्यादा
वरिष्ठ टीवी पत्रकार दीपक चौरसिया ने कहा कि आज हिंदी का रेवेन्यू इंग्लिश चैनल से ज्यादा है। हिंदी दुनिया की तीसरी बड़ी भाषा है। बीते 7 से 8 साल में हिंदी के लिए स्वर्णिम युग है। इंडिया टीवी के सीनियर एडिटर दिनेश कांडपाल ने कहा कि मुझे टीवी के लिए सेना पर एक कार्यक्रम तैयार करने के दौरान हिंदी में कोई जानकारी नहीं मिली। इस बात से मैं इतना आहत था कि मैंने इसकी कमी को दूर करने के लिए सेना पर एक हिंदी में किताब पराक्रम लिखी।

बढ़ रहा हिंदी का बोलबाला
बिजनेस वल्र्ड हिंदी के संपादक अभिषेक मेहरोत्रा ने कहा कि हिंदी अब आपको बाजार दे रहा है। कमाई का मौका दे रहा है। यदि कोई समस्या है तो वो शिक्षा को स्तर पर है। न्यूज 18 इंडिया के एसोसिएट एडिटर यतींद्र शर्मा ने कहा कि हिंदी का आज बोलबाला है, जब हिंदी का कोई संपादक फील्ड में जाता है तो उसके साथ सेल्फी लेनी की होड़ मच जाती है, जबकि इंग्लिश के एडिटर्स के पास कोई नहीं जाता।

वरिष्ठ पत्रकार अनुरंजन झा ने कहा कि आप अपने बच्चे को पिताजी के पास पहुंचा दीजिए, हिंदी की समस्या खत्म हो जाएगी। वरिष्ठ पत्रकार शैलेश रंजन ने कहा कि बच्चे को ये भरोसा दिला सकें कि उन्हें हिंदी पढ़ते हुए भी अच्छी नौकरी मिल सकती है। हमें हिंदी को उस स्तर तक ले जाना होगी।


स्टूडेंट्स को समझानी होगी हिंदी की अहमियत
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ। सुशील गुप्ता ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हमें शिक्षकों को तैयार करना चाहिए कि वे हिंदी में बच्चों को पढ़ा सकें। इसमें मीडिया को मदद करनी होगी। उन्हें सीबीएसई के सामने ये बात उठानी होगी। कवि पवन आगरी ने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में अंग्रेजी का एक भी शब्द इस्तेमाल नहीं किया। हिंदी को सबसे ज्यादा समृद्ध कवि सम्मेलन ही कर रहे है।

ये रहे मौजूद
संचालन डॉ। तरुण शर्मा ने किया। अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के समन्वयक ब्रजेश शर्मा, महासचिव अजय शर्मा, डॉ। राम नरेश शर्मा ने किया। इस मौके पर डीन प्रो। लवकुश मिश्रा, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश की सदस्य निर्मला दीक्षित डॉ। मुनीश्वर गुप्ता, शकुन बंसल असलम सैफी, मोहित जैन, राजेश मंगल, संतोष कटारा, ऋषि मिश्रा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive