आगरा: डॉ. बीआर अंबेडकर यूनीवर्सिटी का 88वां दीक्षा समारोह 13 अप्रैल को खंदारी परिसर स्थित शिवाजी मंडपम में होगा. दीक्षा समारोह में 123 पदक दिए जाएंगे. सर्वाधिक स्वर्ण पदक एफएच मेडिकल कालेज टूंडला की हुमा जाफर को मिलेंगे. इस आयोजन में उच्च शिक्षा मंत्री राज्य उच्च शिक्षा मंत्री व केंद्रीय राज्य मंत्री को आमंत्रित किया है मगर चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने से उन्हें इसके लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति लेनी होगी. कुलपति डॉ. आशु रानी ने सोमवार को पत्रकारों को यह जानकारी पालीवाल पार्क परिसर स्थित बृहस्पति भवन में दी. उन्होंने समारोह में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बताई. प्रेसवार्ता में कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार ङ्क्षसह परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश व डीन अकादमिक प्रो. संजीव कुमार उपस्थित रहे.

विशिष्ट अतिथि हैं उच्च शिक्षा मंत्री
दीक्षा समारोह में मुख्य अतिथि प्रो। एमएम सालुंखे हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री का नाम कार्ड में ङ्क्षप्रट है। आचार संहिता लागू होने के बाद अब दोनों मंत्रियों के आगमन पर संशय है। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो। एसपी ङ्क्षसह बघेल का आना भी अब निश्चित नहीं है।
1 लाख डिग्रियां बटेंगी
सत्र 2021-22

स्नातक
1,07,222-कुल
51549-छात्र
55673-छात्राएं
परास्नातक
12243-कुल
8041-छात्र
4202-छात्राएं
प्रोफेशनल कोर्स
19284-कुल
10850-छात्र
8434-छात्राएं
आवासीय संस्थान
1040-कुल
596-छात्र
444-छात्राएं
पीएचडी
67-कुल
29-छात्र
38- छात्राएं
डी लिट
6-कुल
1- छात्र
5- छात्राएं
पदक
123-कुल
97-छात्राएं
26-छात्र

11 बजे विश्वविद्यालय पहुंच जाएंगी राज्यपाल
कुलपति प्रो। आशु रानी ने बताया कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल 11 बजे खंदारी परिसर पहुंच जाएंगी। उसके बाद निर्धारित कार्यक्रम होंगे। पहली बार जल भरो कार्यक्रम भी होगा। पदक धारकों को 12 अप्रैल तक 150 रुपये देकर उत्तरीय ले सकते हैं। छात्र सफेद धोती कुर्ता व छात्राएं लाल बार्डर वाली सफेद साड़ी पहनेंगी। निर्धारित परिधान में ही पदकधारकों को प्रवेश मिलेगा। 12 अप्रैल को रिहर्सल होगी।

समारोह के लिए जारी किए नियम
शिवाजी मंडपम में बैठने के लिए पदकधारक सहायक कुलसचिव को प्रार्थना पत्र देंगे। अतिथि, मीडिया, समितियों के संयोजक, डीलिट, डीएससी व पीएचडी धारक, पदक धारक व अभिभावक शिवाजी मंडपम के गेट नंबर सात से प्रवेश करेंगे। पार्किंग की व्यवस्था आइबीएस व गृह विज्ञान संस्थान में की गई है।

अतिथियों को दिए जाएंगे कप
समारोह में आने वाले विशिष्ट अतिथियों और अतिथियों को लोगो छपा हुआ कप उपहार स्वरूप दिया जाएगा। इस साल निमंत्रण पत्र पर विश्वविद्यालय का नया रूप दिखाने के लिए फोटो भी बदल दी गई है। कुलपति सचिवालय से खींची गई फोटो निमंत्रण पत्र पर प्रकाशित की गई है।

Posted By: Inextlive