कड़क चाय से लेकर सैंडविच और समोसा से लेकर कचौरी आदि जायकों का आनंद जल्द ही आप नगर निगम समेत अन्य सरकारी विभागों में उठा सकेंगे वो भी उचित दामों पर. इसके लिए 'दीदी कैफेÓ खोलने की तैयारी है. इस ओर प्रशासनिक स्तर पर कवायद भी शुरू कर दी गई है.

आगरा(ब्यूरो)। दीन दयाल अंत्योदय योजना के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गठित सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं द्वारा इसका संचालन किया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से सेल्फ हेल्प ग्रुप को जगह प्रोवाइड कराई जाएगी। यहां दीदी कैफे (कैंटीन) के लिए इक्विपमेंट्स व अन्य सामान सेल्फ हेल्प ग्रुप को जुटाना होगा।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना उद्देश्य
दीदी कैफे का उद्देश्य महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। यह पहल शहरी गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए की गई है। इस योजना की पायलट प्रोजेक्ट के तहत वाराणसी में शुरू आत हो चुकी है।

कहां खुलेंगे दीदी कैफे
दीदी कैफे अधिकतर सरकारी विभागों में कैंटीन की जगह ले सकते हैं। यहां कम लागत वाले भोजन, स्नैक्स और अन्य सुविधाएं प्रदान की जा सकती हैं। इसके लिए जिला प्रशासन के स्तर पर कवायद भी शुरू कर दी गई है। विभागों को जगह के संबंध में लेटर लिखा गया है। विभागों की ओर से रिस्पॉन्स मिलते ही इस कवायद को शुरू कर दिया जाएगा। नगर निगम से इसकी शुरूआत हो सकती है।


यहां खुल सकते हैं दीदी कै फे
- सरकारी हॉस्पिटल
- ऑफिस
- स्ट्रीट वेडिंग जोन


अभी इन कार्यों में जुटे सेल्फ हेल्प ग्रुप
- बुनाई
- चांदी की पायल बनाना
- वेस्ट मैटेरियल
- जरदोजी
- कालीन
- बैग
- ब्यूटीशियन आदि


3400 सेल्फ हेल्पिंग ग्रुप हैं जिले में
34000 मेंबर हैं इन सेल्फ हेल्पिंग ग्रुप
25 एरिया लेवल फेडरेशन रजिस्टर्ड हैं
3 सिटी लेवल फेडरेशन रजिस्टर्ड हैं

सेल्फ हेल्प ग्रुप क्या है ?
सेल्फ हेल्प ग्रुप आपस में अपनापन रखने वाला सूक्ष्म उद्यमियों का समूह है। जो अपनी आय से सुविधाजनक तरीके से बचत करते हैं। उसको समूह के सम्मिलित फंड में शामिल करते हैं। उसे समूह के सदस्यों को उनकी उत्पादक और उपभोग जरूरतों के लिए समूह द्वारा तय ब्याज, अवधि और अन्य शर्तों पर दिए जाने पर आपस में सहमत होते हैं।

हाल ही शासन स्तर पर लिया निर्णय
हाल ही में शासन में हुई बैठक में दीदी कैफे खोलने का निर्णय लिया गया है। बैठक में तय किया गया कि पहले चरण में आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा-वृंदावन, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, बरेली, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, झांसी, शाहजहांपुर और अयोध्या नगर निगम से इसकी शुरूआत कराई जाएगी। इसके बाद धीरे-धीरे अन्य स्थलों पर भी इसे शुरू कराया जाएगा। वाराणसी में इस प्रोजेक्ट की शुरूआत कर दी गई है। जिसके तहत वाराणसी में विभिन्न स्थलों पर दीदी कैफे का संचालन किया जा रहा है।

दीदी कैफे के जरिए दीन दयाल अंत्योदय योजना के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गठित सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना उद्देश्य है। शासन से निर्देश मिलते ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

मुनीष राज, पीओ, डूडा

Posted By: Inextlive