टेक्नोलॉजी लगातार अपग्रेड हो रही है. जरूरत के मुताबिक खुद को अपग्रेड करने वाले मार्केट में बने हुए हैं जबकि जिन्होंने खुद को अपडेट नहीं किया वह मार्केट और कॉम्प्टीशन से बाहर हो गए. ऐसा स्टूडेंट्स के साथ न हो इसके लिए उनका फेवरेट न्यूज पेपर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और अमृता विश्वविद्यापीठम् यूनिवर्सिटी लेकर आए हैं उनके फ्यूचर को संवारने की राह. 'टेक्नोलॉजी एंड कॅरियर बियांड 2025Ó टॉपिक पर ऑर्गनाइज होने वाले इस सेमिनार में स्टूडेंट्स को फ्यूचर में होने वाले बदलाव से कॅरियर एक्सपट्र्स न सिर्फ रूबरू कराएंगे बल्कि उन्हें वह फंडे भी बताएंगे जिन्हें अपनाकर स्टूडेंट्स अपने कॅरियर को नई दिशा दे सकते हैं.

आगरा: दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और अमृता विश्वविद्यापीठम् की ओर से ऑर्गनाइज होने वाले इस काउंसिलिंग प्रोग्राम में एक्सपट्र्स स्टूडेंट्स को राह दिखाएंगे। इसमें वह स्टूडेंट्स न सिर्फ फील्ड सेलेक्शन में हेल्प करेंगे, बल्कि टेक्नोलॉजी ने किस तरह जरूरतें बदली हैं और उसके हिसाब से अब कॅरियर में क्या-क्या ऑप्शन हो सकते हैं? उसकी नेचर ऑफ जॉब क्या होगी? और उसे कैसे पाया जा सकता है? इसके बारे में भी एक्सपट्र्स स्टूडेंट्स को टिप्स देंगे। इतना ही नहीं, अगर स्टूडेंट्स अपने कॅरियर को लेकर कंफ्यूज हैं, तो इस कंडीशन में भी एक्सपट्र्स उनके कॅरियर सेलेक्शन की राह को आसान बनाएंगे।


एक सेशन में ही मौका
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और अमृता विश्वविद्यापीठम् के सहयोग से ऑर्गनाइज होने वाले इस सेमिनार में एक स्टूडेंट को सिर्फ एक सेशन में ही पार्टिसिपेशन का मौका मिलेगा। सीट्स लिमिटेड हैं और स्टूडेंट्स की तादाद काफी ज्यादा, इसलिए फस्र्ट कम फस्र्ट रजिस्टर्ड बेसिस पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस होगी। सीट्स फुल होने के बाद किसी भी स्टूडेंट्स को एंट्री नहीं मिल सकेगी, इसलिए इस बात का खास ध्यान रखने की जरूरत है कि जो स्टूडेंट टाइमली सेमिनार वेन्यू यानि कि माथुर वैश्य सभागार, पचकुइंया क्रॉसिंग पर पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन कराएंगे, उन्हें ही इस सेमिनार में शामिल होने का मौका मिलेगा। इस दौरान अमृता विश्वविद्यापीठम् की ओर से स्टूडेंट्स को फ्री ऑफ कॉस्ट किट प्रोवाइड की जाएगी।

टॉपिक टेक्नोलॉजी एंड कॅरियर बियांड 2025
वेन्यू माथुर वैश्य सभागार, पचकुइंया क्रॉसिंग
डेट 20 और 21 अक्टूबर (गुरुवार और शुक्रवार)
फस्र्ट सेशन सुबह 9 से 11 बजे तक
सेकेंड सेशन सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक
---
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट हमेशा ही स्टूडेंट्स के कॅरियर को लेकर सोचता है। ऐसे सेमिनार ऑर्गनाइज करने से स्टूडेंट्स को कॅरियर सेलेक्शन में मदद मिलती ही है, उनके डाउट्स भी क्लीयर हो जाते हैं। यह एक अच्छी पहल है।
-डॉ। सुशील गुप्ता, डायरेक्टर, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल

कॅरियर सेलेक्ट करने में सिर्फ स्टूडेंट्स ही नहीं, बल्कि पेरेंट्स भी कंफ्यूज रहते हैं। वह भी इस एरा में जब टेक्नोलॉजी पल-पल बदल रही है। कॅरियर पाथवे सेमिनार से स्टूडेंट्स को कॅरियर सेलेक्शन में काफी मदद मिलेगी।
-त्रिलोक सिंह राणा, चेयरमैन, ऑल सेंट्स स्कूल

फ्यूचर कॅरियर सेलेक्शन के लिए स्टूडेंट्स अक्सर ऐसे लोगों की तलाश करते हैं, जो उनके कॅरियर को सही दिशा दे सकें। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट खुद स्टूडेंट्स के लिए ऐसे ऑप्शन लेकर आ रहा है। यह एक सराहनीय पहल है।
- पवन अग्रवाल, डायरेक्टर, सेठ श्यामलाल इंटर कॉलेज

Posted By: Inextlive