आगरा. ब्यूरो आज देश के साथ उत्तर प्रदेश भी बदल रहा है. प्रदेश के बस अड््डे जल्द एयरपोर्ट की तरह दिखाई देंगे. वहां पर मिलने वाली पैसेंजर्स को सुविधा विश्वस्तरीय होंगी. ये बातें प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहीं. वह रविवार को हाईवे स्थित होटल में ब्रज क्षेत्र के आगरा मथुरा व फिरोजाबाद नगर निगम के पार्षदों के प्रशिक्षण वर्ग में अंतिम दिन शामिल होने आए थे.


भाजपा में ही प्रशिक्षण की परंपरासमापन सत्र में परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर ङ्क्षसह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच से सभी को शौचालय, गैस सिलेंडर, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है। पार्षद जनता से जुड़े ऐसे जनप्रतिनिधि हैं, जिनके पास जनता स्वच्छता, सड़क, नाली, राशन कार्ड, बिटिया की शादी को अनुदान और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से जुड़े काम लेकर आती है। पार्षदों के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सीधे जनता तक पहुंचाया जा सकता है। ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय ङ्क्षसह शाक्य ने कहा कि भाजपा में प्रशिक्षण की परंपरा है, जिससे पार्टी व कार्यकर्ताओं के काम को और बेहतर तरीके से किया जा सके। प्रशिक्षण से कार्यकर्ता व पदाधिकारी को अनुभवी राजनीतिज्ञों से सीखने को मिलता है। अच्छे कार्यों व तरीकों का आदान-प्रदान होता है।

भेंट किए गए स्मृति चिह्न
प्रशिक्षण वर्ग में रविवार को देवरिया के सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। यहां जमीन से जुड़ा कोई भी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष के महत्वपूर्ण पद पर पहुंच सकता है। अन्य राजनीतिक दलों में परिवारवाद, जातिवाद हावी रहता है। भाजपा पं। दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सिद्धांतों का अनुसरण करने वाली विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। यहां कार्यकर्ता का मान-सम्मान सर्वोपरि है। प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने वाले पार्षदों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए। प्रदेश महामंत्री व प्रशिक्षण वर्ग के संयोजक राम प्रताप ङ्क्षसह चौहान, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, फिरोजाबाद की मेयर कामिनी राठौर, मथुरा के मेयर विनोद अग्रवाल, महानगर महामंत्री डॉ। यादवेंद्र शर्मा, हेमेंद्र शर्मा, ब्रज क्षेत्र कोषाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल, राकेश मिश्रा, अनीता जैन, अनिल चौधरी, मनोज राघव, सुनील करमचंदानी आदि मौजूद रहे। संचालन राकेश मिश्रा ने किया।

Posted By: Inextlive