सेंट एंथनी जूनियर कॉलेज में शनिवार को करीब दो घंटे तक छावनी परिषद और जिला प्रशासन की कार्रवाई का बुलडोजर चला. कार्रवाई में स्कूल परिसर में हुए अवैध निर्माण को ढहाया गया. परिषद और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस फोर्स भी मौके पर रही. परिषद की ओर से कई बार कॉलेज प्रबंधन को नोटिस दिया था

आगरा। छावनी परिषद ने अवैध निर्माण को लेकर कई बार नोटिस दिया था। इस दौरान छावनी परिषद के एक अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले 2009 में नोटिस दिया। इसके बाद 2016 और 2019 में अवैध निर्माण को हटाने को लेकर नोटिस दिया गया था। इसके बावजूद भी स्कूल मैनेजमेंट द्वारा अवैध कब्जे को नहीं हटाया गया। इसके बाद 8 मार्च 2022 को एक पत्र लिखकर नोटिस दिया गया। उसके बाद भी प्रबंधन द्वारा कोई रिस्पांस नहीं दिया गया। छावनी परिषद के सीईओ विनीत कुमार के नेतृत्व में शनिवार को जब टीम स्कूल पहुंची तो स्कूल प्रबंधन द्वारा गेट बंद कर लॉक लगा दिया गया।

एक बार लौट आई थी टीम
कार्रवाई करने के लिए जब छावनी परिषद और प्रशासन की टीम पहुंची तो स्कूल प्रबंधन ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। स्कूल का गेट बंद कर उस पर लॉक लगा दिया। इस पर टीम लौट आई और मामला डीएम के संज्ञान में डाला।

दोपहर 3.30 पर फिर से पहुंची थी टीम
दोपहर 3.30 बजे संयुक्त टीम पुन: सेंट एंथनी स्कूल पहुंची। इस दौरान एसीएम चतुर्थ दीप्ति देव यादव के नेतृत्व में पुलिस फोर्स भी मौजूद था। टीम ने चेतावनी देते हुए बुलडोजर से असेंम्बली हॉल का टिनशेड, दरवाजा, साइकिल स्टैंड का टिन शेड और चौकीदार के रुम को ध्वस्त कर दिया गया। इसके बाद स्कूल में खलबली मच गई।

सोशल मीडिया पर करते रहे लोग टिप्पणी
सेंट एंथनी स्कूल में अवैध निर्माण को ढहाने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तरह-तरह की टिप्पणी करते रहे। कुछ पेरेंट्स ने इस कार्रवाई को गलत बताया तो किसी ने सही ठहराया।

वर्जन
ये लैंड छावनी परिषद की थी। इनलीगल इंक्रोचमेंट किया था। इसका ध्वस्तीकरण किया गया। - दीप्ति देव यादव एसीएम चतुर्थ

Posted By: Inextlive