स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. पहले दिन मंगलवार को नगर निगम सात नगर पंचायत और पांच नगर पालिका परिषद में एक भी नामांकन नहीं हुआ. 234 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई. इसमें निगम में 134 नगर पंचायत में 58 नगर पालिका में 42 शामिल हैं.


आगरा(ब्यूरो)। मेयर पद के लिए रामादेवी ने पर्चा खरीदा। वहीं बाह तहसील में पिनाहट नगर पंचायत के रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) मुनीश राज स्वरूप और सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) राजीव कुमार और देवेंद्र कुमार नहीं पहुंचे। इससे प्रत्याशियों को नामांकन पत्र नहीं मिल सके। एसडीएम बाह कृष्ण नंद तिवारी ने अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की रिपोर्ट भेजी है।

तीन से अधिक को नहीं एंट्री
मेयर, सात नगर पंचायत अध्यक्ष, पांच नगर पालिका परिषद के चेयरमैन, 100 पार्षद, 210 सभासद पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार सुबह 11 बजे से शुरू हुई। नगर निगम में बड़ी संख्या में दावेदार आठ से दस लोगों के साथ पहुंचे। पुलिस ने इन्हें गेट पर ही रोक दिया। दो से तीन लोगों को प्रवेश की अनुमति दी। दोपहर एक बजे डीएम नवनीत ङ्क्षसह चहल ने निगम और तहसील सदर का निरीक्षण किया। डीएम ने चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं को देखा और निगम में गेस्ट हाउस की तरफ के दोनों गेट को बंद करवा दिया। सदन कक्ष में मेयर पद के लिए रामादेवी ने पर्चा खरीदा जबकि 100 वार्डों में 134 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। कई वार्ड में निर्धारित फार्म नहीं पहुंचे।

देर से मिला ड््यूटी लेटर
रिटर्निंग अधिकारियों ने इसकी शिकायत जिला निर्वाचन कार्यालय में की तब जाकर फॉर्म भेजे गए। उधर, बाह तहसील में नगर पंचायत पिनाहट के नामांकन हो रहे हैं। पंचायत में 13 वार्ड हैं। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के परियोजना अधिकारी मुनीश राज स्वरूप को आरओ, सहायक विकास अधिकारी बरौली अहीर देवेंद्र ङ्क्षसह व एडीए के अवर अभियंता राजीव कुमार को एआरओ बनाया गया है। आरओ और एआरओ नहीं पहुंचे। इससे किसी भी प्रत्याशी को नामांकन पत्र नहीं मिल सके। इसकी शिकायत प्रत्याशियों ने एसडीएम बाह कृष्ण नंद तिवारी से की। एसडीएम ने बताया कि आरओ और एआरओ के विरुद्ध कार्रवाई की रिपोर्ट सीडीओ ए मनिकंडन को भेजी गई है। दावेदार राजेश कुमार ने बताया कि अधिकारियों की गलती के चलते परेशान होना पड़ा। बुधवार को फिर से नामांकन पत्र खरीदने के लिए आना पड़ेगा। डूडा के परियोजना अधिकारी मुनीश राज स्वरूप ने बताया कि मंगलवार दोपहर ढाई बजे ड्यूटी पत्र मिला। इसके बाद वह बाह तहसील पहुंचे।
- तहसील सदर: दयालबाग नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए एक, सभासद के लिए आठ नामांकन पत्र बिके।
- बाह : नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए तीन पर्चे खरीदे गए। एक नामांकन पत्र अख्तर हुसैन निवासी सुनरट्टी तथा दो सेट पूर्व चेयरमैन सुनील बाबू द्वारा खरीद किए गए।
- फतेहाबाद : नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए तीन ममता देवी, वंदना गुप्ता, ऊषा देवी और सभासद के तीन नामांकन पत्र बिके। नगर पालिका अध्यक्ष के लिए छह नामांकन पत्र की बिक्री हुई।
- खेरागढ़ : नगर पंचायत के तीन और सभासद के आठ, नगर पंचायत जगनेर के अध्यक्ष पद के लिए एक और सभासद के लिए 12 फार्म की बिक्री हुई।
- किरावली : नगर पालिका अछनेरा में सभासद के लिए चार, नगर पालिका फतेहपुरसीकरी में अध्यक्ष के लिए एक, सभासद के लिए 13, नगर पंचायत किरावली में सभासद पद के लिए 16 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।
- एत्मादपुर : नगर पालिका अध्यक्ष के लिए चार, सभासद के लिए 12 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।
नो ड्यूज सर्टिफिकेट के लिए उमड़ी भीड़
नगर निगम में लोगों की सहूलियत के लिए पूछताछ केंद्र खोला गया है। मंगलवार को 800 लोग पूछताछ केंद्र में पहुंचे। वहीं नो ड्यूज प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगों की भीड़ रही। एक दिन में 600 लोगों ने आवेदन किया।

छत्ता, लोहामंडी, ताजगंज और हरीपर्वत जोनल कार्यालय से प्रमाण पत्र जारी होंगे। जिससे लोगों को परेशानी न हो।
अंकित खंडेलवाल, नगरायुक्त

Posted By: Inextlive