एत्मादपुर के नगला लाले में गुरुवार की सुबह कूलर बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. दमकल की गाडिय़ों ने जब तक आग पर काबू पाया वहां रखे 600 से कूलर जलकर खाक हो चुके थे. इसमें लकड़ी और प्लास्टिक के कूलर थे. वहां रखा अन्य सामान भी आग की भेंट चढ़ गया. आग का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है.

आगरा। यमुनापार के नगला लाले में दीपक उर्फ सोनू की न्यू इंडिया कूलर्स के नाम से कूलर बनाने की फैक्ट्री है। जिसे उसने किराए पर ले रखा है। गुरुवार की सुबह करीब सात बजे राहगीरों ने फैक्ट्री से धुआं निकलता देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। इधर फैक्ट्री मालिक सोनू भी पहुंच गए। फैक्ट्री को खोला गया तो देखा कि पूरी तरह से आग में घिरी हुई थी। ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग को काबू करने का प्रयास किया, लेकिन विकराल लपटों ने फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया था। वहां रखा सारा सामान धूं-धूं कर जल रहा था।

20 से 22 लाख तक का आंकलन
मौके पर पहुंची दो दमकलों ने करीब डेढ़ घंटे प्रयास के बाद आग को काबू में किया। तब तक वहां रखा सारा सामान खाक हो चुका था। बताया जाता है कि आग की चपेट में आकर वहां रखे 650 कूलर जल गए। खाक हुए कूलरों में 300 लकड़ी के तैयार कूलर जबकि 300 प्लास्टिक वाले कूलर थे। इसके अलावा वहां रखे पंखे, कूलर की बॉडी समेत अन्य सामान भी पूरी तरह से जल चुका था। अग्निकांड में 20 से 22 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया गया है।

बड़ा नुकसान होने से बचा
फैक्ट्री मालिक दीपक का कहना है कि चार दिन पहले ही वे सामान का ऑर्डर देकर आए थे, ये माल बुधवार को आना था लेकिन किसी कारण से नहीं आ पाया। यदि वह सामान भी आ गया होता तो करीब 15 लाख रुपए का और नुकसान होता। नया सामान लाने के लिए जगह भी खाली की गई थी, कुछ सामान को शिफ्ट किया गया था।

Posted By: Inextlive