मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने गुंडा-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने रोड पर खड़े वाहनों को हटाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए थे लेकिन ऑन रोड पार्किंग और जाम की अव्यवस्था उनके आदेशों को ठेंगा दिखा रही है.

आगरा(ब्यूरो)। नगर निगम की ओर से वाहन पार्किंग स्टैंड के ठेके उठाए गए हैं, ठेकेदारों द्वारा वसूली के लिए गुर्गे हर चौराहे पर खड़े किए गए हैं, जो रोड से गुजरने वाले सवारी वाहन या रोड से सवारियों को भरने वाले वाहन चालकों से शुल्क वसूलते हैं। सिकंदरा चौराहे पर भगवान टॉकिज की ओर से आने वाले वाहनों को खड़ा करने के लिए कोई पार्किंग नहीं है, लेकिन ठेकेदार के गुर्गे सड़क पर खड़े वाहनों से जबरन शुल्क वसूलते देखे जा सकते हैं, कभी-कभी बात मारपीट तक भी पहुंच जाती है।

भर रहे सवारी, पुलिस कर रही नजर अंदाज
हाथों में डंडा लिए, सर पर कपड़ा बांधकर हिंदी फिल्मों के विलेन की तरह ठेकेदार के गुर्गे खुद को दर्शाते हैं ताकि आसानी से पार्किंग के नाम वसूली की जा सके। आगरा में अधिकतर बड़े चौराहों पर इस तरह के लोग देखे जा सकते हैं, जो पुलिस से गठजोड़ के चलते चौराहे पर अपनी धाक जमाते हैं, इनके डर से सवारी वाहन चालक हर चक्कर के सवारी ऑटो चालक से बीस रुपया वसूल करते हैं। पुलिस जानकर भी इसको नजर अंदाज कर देती है।

कुछ दिन तक ही चली सख्ती
सीएम के आदेश के बाद हरकत में आई पुलिस ने चौराहों पर वाहनों को खदेड़ा था, वहीं अपर पुलिस आयुक्त अरुण चंद ने भी ठेकेदारों को हिदायत दी कि वे वाहनों को रोड से हटकर खड़ा कराएं ताकि सवारी वाहनों के अलावा अन्य वाहन चालकों को समस्या का सामना न करना पड़े। इस संबंध में उनके द्वारा ठेका निरस्त कराने की भी चेतावनी दी गई थी लेकिन कुछ दिन तो सख्ती दिखाई, बाद में तेवर ढीले पड़ गए। अब पहले की तरह ही सड़क पर वाहन स्टैंड चलने लगे हैं। इससे राहगीरों को कठिनाई हो रही है। कई बार जाम भी लगता है।

खड़े वाहनों से जाम के हालात
रोड पर खड़े वाहनों को जिम्मेदार विभाग उन्हें नजरअंदाज करने लगे हैं। इससे पहले की तरह ही फुटपाथ व सड़क पर वाहन खड़े कर सवारियां भरी जाने लगी। इसमें छोटे ही नहीं बड़े वाहन भी शामिल हैं। बड़े वाहन संचालकों के तो मुख्य मार्गों के किनारे फिर से काउंटर शुरू हो गए हैं, एमजी रोड स्थित जिलाधिकारी निवास के पास से जयपुर व दिल्ली या अन्य स्थानों के लिए दिन भर सीट बुक की जाती है जबकि कुछ चालक स्टैंड के वजह रोड से ही सवारियां भरने लगे हैं।

यहां चल रहे अवैध वाहन स्टैंड
सिकंदरा चौराहा, बोदला चौराहा, भगवान टाकीज, रामबाग, टेढ़ी बगिया, सेवला, फव्वारा के निकट, एमजी रोड पर हरीपर्वत, मदिया कटरा, लोहामंडी, शाहगंज, खेरिया मोड, बुंदुकटरा, वाटरवक्र्स, बल्केश्वर, न्यू आगरा थाना के सामने पार्किंग, भगवान टॉकीज रोड पर एचआइजी फ्लैट के सामने, एत्माद्दौला स्मारक के पास, अकबर टांब की बाउंड्रीवाल के सहारे, शास्त्रीपुरम चौराहा के पास, पश्चिमपुरी चौराहा, आगरा कॉलेज की फील्ड की बाउंड्रीवाल के सहारे, अंजना सिनेमा, एमजी रोड, शहीद भगत सिंह छात्रावास के सामने, इंद्रपुरम चौराहा के पास, सेवला सराय पर व्यवस्था। समेत 65 से अधिक स्थानों पर वाहन खड़े किए जाते हैं। इसका शुल्क निगग के ठेेकेदारों के गुर्गे वसूल करते हैं।

रोड पर न खड़ा करें वाहन
लोगों से अपील है कि वह अपने वाहन सड़क पर खड़े न करें, मार्केट में खरीदारी के समय रोड वाहनों को रोड पर ही खड़ा करते हैं, ताकि जाम के हालात पैदा हो जाते हैं। पार्किंग और निर्धारित स्थान पर खड़ा कर टै्रफिक को सुगम बनाने में सहयोग करें।
अरुण चंद, अपर पुलिस आयुक्त

पार्किंग को उठाने के मानक
-निगम के ठेकों पर पार्किंग की प्रॉपर व्यवस्था हो।
-शौचालय, पेयजल की भी सुविधा होनी चाहिए
-पार्किंग के आसपास सुरक्षा की व्यवस्था
-चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी


रोड पर पहले से ही जाम रहता है, वाहनों के खड़ा होने जाम के हालात बन जाते है, विभाग को अलग से पार्किंग बनानी चाहिए।
गोविंद, दुकानदार


एमजी रोड पर दर्जनों शोरूम हैं, लेकिन पार्किंग किसी के पास नहीं है, ऐसे में लोग रोड पर ही अपनी कारों को खड़ा करने के बाद मार्केट में जाते हैं।
आनंद बाबू, वाहन चालक


सख्ती से इसका पालन कराना होगा, कुछ दिन की सख्ती के बाद फिर से पुराने हालत बन जात है, इसकी प्रॉपर मानिट्रिंग होनी चाहिए।
सौरभ, वाहन चालक

Posted By: Inextlive