15 दिन की बाध्यता खत्म, अब कभी भी बुक कीजिए सिलेंडर
आगरा। आप अब कभी भी एलपीजी सिलेंडर बुक करा सकते हैं। 15 दिन की बुकिंग बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है। बीते तीन महीनों में उज्ज्वला गैस बुकिंग को देखते हुए इस पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन मौजूदा समय में अब बुकिंग का लोड न होने पर 15 दिन बुकिंग कराने की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है।
बढ़ गया था लोडजिले में उज्ज्वला गैस के उपभोक्ताओं की संख्या 2 लाख 27 हजार है। प्रधानमंत्री राहत योजना के तहत लॉकडाउन की अवधि में प्रत्येक उपभोक्ता को 755 रुपये के हिसाब से तीन महीने तक पैसा उपलब्ध कराया गया। इसके चलते मार्च से मई तक सिलेंडर बुकिंग को लेकर आपाधापी की स्थिति बनी रही। इसी को ध्यान में रखते हुए 15 दिन बाद बुकिंग का नियम लागू कर दिया गया। लॉकडाउन खत्म हो चुका है और अब अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है। अब बुकिंग का लोड न होने के कारण 15 दिन की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। अब कोई भी एक दो दिन बाद बुकिंग कर सकता है। उसे सिलेंडर की डिलीवरी हो जाएगी।
एक नजर हाउस होल्ड सर्वे के अनुसार जिले में सात लाख 10 हजार मकान हैं। जिले में 6 लाख घरों में रसोई गैस का इस्तेमाल किया जाता हैजिले में तीन कंपनियों की 61 रसोई गैस एजेंसियां हैं
जिले में तीनों कंपनियों के 60,3500 उपभोक्ता हैं आगरा क्षेत्रीय कार्यालय से आठ जिले देखे जाते हैं जिले में रसोई गैस धारक उपभोक्ताओं पर एक नजर गैस कंपनी का नाम कुल गैस ऐजेंसी कुल उपभोक्ता इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन 43 चार लाख 30 हजार हिन्दुस्तान पेट्रोलियम 10 साढ़े 93 हजार भारत पेट्रोलियम 8 80 हजार ---------------------------------------------कुल 61 6,03500
टोल फ्री नम्बर पर कर सकते हैं घटतौली की कंप्लेन 18002333555 वर्जन सिलेंडर बुकिंग में अब 15 दिन की बाध्यता से समाप्त कर दिया है। अब कभी भी सिलेंडर की बुकिंग की जा सकती है। पहले उज्ज्वला गैस उपभोक्ताओं के बुकिंग लोड के चलते ये व्यवस्था की गई थी। विपुल पुरोहित, सचिव इंडेन डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन