जगनेर के सरेंदी तिराहे वाहन टकराने से ईको कार चालक की मौत हो गई वहीं आधा दर्जन से अधिक सवार घायल हो गए. मंगलवार को सुबह कोहरे में कई अलग-अलग स्थानों पर वाहन टकरा गए हादसे का कारण कोहरे का कहर बताया जा रहा है. लगातार घट रही आगरा में दुर्घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक परिवार के लिए संवेदना और घायलों को उचित मदद मुहैया कराने के निर्देश जारी किए हैं. वहीं ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी अलर्ट जारी किया गया है.

आगरा(ब्यूरो)। पिनाहट के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला भरी के पास घने कोहरे के कारण मंगलवार को सुबह सरकारी गल्ले का राशन की बोरिया लेकर दो लोडिंग ट्रक निकले थे। जहां एक ट्रक गांव नगलार भरी के पास खाली होना था। ट्रक चालक ने ट्रक को आगरा-बाह मार्ग पर सड़क किनारे बैक करके खड़ा कर दिया। तभी जरार जा रहे पीछे से आए राशन से भरे दूसरे ट्रक की घने कोहरे के कारण भीषण भिड़ंत हो गई। एक ट्रक का पीछे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और दूसरा ट्रक भी आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें एक ट्रक में भरी राशन की बोरियां फैलने से हजारों का नुकसान हो गया। गनीमत रही कि दोनों ट्रकों में चालक परिचालक सुरक्षित बच गए।


खड़े ट्रक में बस की टक्कर, पांच लोग घायल
थाना बमरौली कटारा के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 2.800 पर इकथरा के पास बिहार से चावल लेकर तरनताल पंजाब जा रहा ट्रक चालक दिल्ली की तरफ जाने की बजाय रमाडा की तरफ रास्ता भटकने पर ट्रक खड़ा कर पिछे बेक करते समय पीछे से आ रही बस नंबर यूपी75 एटी 9866 जो सबारिया लेकर बनारस से आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर आगरा आ रही थी, तभी पीछे से बस ने टक्कर मार दी। सवारियों में चीख-पुकार मच गई। जिसमें वीरेंद्र ङ्क्षसह पुत्र पृथ्वी ङ्क्षसह निवासी नगला उदेश्य दाऊजी, सोनवीर पुत्र रमेश चंद निवासी मुडिय़ा पुरा किरावली, प्रमोद पुत्र छोटेलाल निवासी राजाखेड़ा धौलपुर, मीना विशेष पत्नी गिर्राज शंकर तोता का ताल आगरा, मंजू परिहार पत्नी कार्तिक परिहार निवासी छत्तीसगढ़ घायल हो गए। बस में बैठी सवारियों को थाना प्रभारी विकास राणा ने सवारियों को दूसरी बस में बिठाकर अपने गंतव्य की और रवाना कर दिया।


ईको कार के उड़े परखच्चे, एक मौत, सात घायल
खेरागढ़ तहसील के थाना जगनेर क्षेत्र में मंगलवार को एक भीषण दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे के कोट चंदौसी राजमार्ग संख्या 39 पर सरेंधी बांध से पहले हुआ है। जगनेर की ओर से आधा दर्जन से अधिक सवारियों को भरकर तेज रफ्तार से डग्गेमार ईको कार आगरा की ओर जा रही थी। सामने की ओर से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि ईको कार ट्रक से टकराकर गड्ढे में जा गिरी। हादसे से ईको कार में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। करीब नौ सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल सवारियों में बचाव के लिए चीख पुकार मच गई। हादसे की जानकारी पर ग्रामीण और जगनेर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और बचाव राहत कार्य में जुट गए। दर्दनाक सड़क हादसे में 32 वर्षीय चालक नरेंद्र निवासी जारगा थाना बसेड़ी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 35 वर्षीय अनिल, 27 वर्षीय हाकिम निवासीगण जारगा, थाना बसेड़ी, 58 वर्षीय घनश्याम निवासी रिछोहा, जगनेर, 50 वर्षीय धाराजीत निवासी नयागांव, बसई जगनेर, महेंद्र निवासी भवनपुरा, जगनेर, सुमन निवासी भवनपुरा, मूलचंद निवासी जगनेर, 28 वर्षीय सपना गर्ग थीं।


कोहरे में ठकराए वाहन, छह घायल
यमुना एक्सप्रेस-वे के मांट टोल के पास विदेशी पर्यटकों को आगरा घूमने जा रहे थे। तभी कोहरे के चलते कार और टेंपो आपस में भिड़ कर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस हादसे में छह विदेशी संदिग्ध समेत आठ लोग घायल हो गए। घायलों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में न्यूयार्क निवासी लुइस (58), एंड्रिया (56), करला (60), केटी (22), रोहण्डा (52), पोल (53) और आर्यनगर, दिल्लीवासी ड्राइवर सुभाष और परवांश मोहल्ला, दिल्लीवासी परिचालक प्रीति हर घायल हो गया।


आपस में भिड़े ट्रक, चालक घायल
आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर छलेसर के पास हुआ। यहां कोहरे में दो ट्रक आप में भिड़ गए। ट्रकों में टक्कर होने के बाद पीछे आ रहे वाहनों की लाइन लग गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। दुर्घटना में एक ट्रक चालक को चोट लग जाती है। स्थानीय पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गई। उसका उपचार कराया जा रहा है।


आगरा में कोहरे के कारण हादसे
-थाना सिकंदरा के रुनकता हाइवे पर मध्यप्रदेश के भिंड में रहने वाले गौरव को कोहरे में वाहन ने रौंद दिया, रात भर शव से वाहन गुजरते रहे।

-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक बस ट्रक में पीछे टकरा गई, हादसे मेें तीन लोगों की मौत हो गई। इस दौरान कई यात्री घायल हो गए।

-आगरा जयपुर हाइवे पर कोहरे में ठकराया ट्रेलर, जिसमें तीन घंटे तक चालक केबिन में फंसा रहा। ग्रामीणों ने चालक की बचाई जान।

-लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां बस की डीसीएम से टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

Posted By: Inextlive