योगी सरकार ने छात्रों को राज्य में बेहतर पाठ्य सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश को उच्च शिक्षा डिजिटल लाइब्रेरी की सौगात दी है। उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने इसकी शुरुआत की है। यहां जानें इस लाइब्रेरी के बारे...


लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई डिजिटल लाइब्रेरी का लोकार्पण किया। यह डिजिटल लाइब्रेरी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक अनोखी पहल है। विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों के विद्यार्थियों को मुफ्त में यह सुविधा मिलेगी। खास बात तो यह है कि इस पर मुफ्त में 35 हजार ई-पाठ्य सामग्री उपलब्ध होगा। डिजिटल लाइब्रेरी छात्रों को एक समृद्ध संग्रह की पेशकश करेगी क्योंकि 23 राज्य विश्वविद्यालयों के लगभग 1,700 शिक्षक पहले ही कई विषयों पर 35,000 से अधिक ई-सामग्री सामग्री अपलोड कर चुके हैं। छात्रों के अध्ययन और मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए विषयवार सामग्री उपलब्ध है। यूपी सरकार ने एक अनाेखा कदम उठाया
वहीं इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने बताया, कोरोना वायरस महामारी से जब पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है। शिक्षा व्यवस्था चरमरा सी गई है। ऐसे समय में युवा पीढ़ी को पढ़ाने के लिए यूपी सरकार ने एक अनाेखा कदम उठाया है। अब छात्र कहीं भी और कभी भी विशेषज्ञों द्वारा बनाई गई अध्ययन सामग्री का उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जो छात्र अध्ययन और अनुसंधान के लिए महंगी पत्रिकाओं और पुस्तकों का खर्च नहीं उठा सकते हैं, उन्हें इस पहल से फायदा होगा जिसमें कुछ भी खर्च नहीं होता है। उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रों को डिजिटल लाइब्रेरी में उपलब्ध ई-सामग्री से संबंधित कोई भी प्रश्न होने पर सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर की भी घोषणा की है।

Posted By: Shweta Mishra