हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने 11 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए।

प्रतीक्षारत अधिकारियों को भी तैनाती दी गई
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को 11 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। प्रतीक्षारत मनीष चौहान को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। उनकी तैनाती के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय में अब दो सचिव हो गए हैं। अभी तक मृत्युंजय नारायण मुख्यमंत्री के एकमात्र सचिव थे। पार्थसारथी सेन शर्मा को ग्रेटर नोएडा का सीईओ बनाया गया है। कई
प्रतीक्षारत अधिकारियों को भी तैनाती दी गई है।

नाम -  वर्तमान तैनाती -  नवीन तैनाती

आलोक टंडन - अध्यक्ष एवं सीईओ नोएडा, एमडी मेट्रो रेल कारपोरेशन एवं स्थानिक आयुक्त, सीईओ ग्रेटर नोएडा - सीईओ ग्रेटर नोएडा के पद से अवमुक्त
पार्थ सारथी सेन शर्मा - आयुक्त  ग्राम्य विकास, परियोजना निदेशक समुदाय परियोजना, ग्राम विकास -सीईओ ग्रेटर नोएडा
एमवीएस रामी रेड्डी - प्रतीक्षारत - सचिव सहकारिता विभाग
धीरज साहू - आवास आयुक्त, निदेशक नगर भूमि सीमारोपण, आबकारी आयुक्त - अन्य पदों से मुक्त करते हुए आबकारी आयुक्त पर रहेंगे
अजय चौहान - सचिव सहकारिता विभाग - आवास आयुक्त, निदेशक नगर भूमि सीमारोपण
मनीष चौहान - प्रतीक्षारत - सचिव मुख्यमंत्री
डा. रोशन जैकब - प्रतीक्षारत - विशेष सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग
मिनिष्ती एस - विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग- अपर आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन
देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा - प्रतीक्षारत - विशेष सचिव गोपन विभाग
संजय कुमार सिंह - अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल - विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग
आलोक यादव - ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, नियुक्ति विभाग - ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बिजनौर

PM बोले, बीच में पैसा खाने वाले ही डिजिटल इंडिया को लेकर फैला रहें अफवाहें

देश में धूमधाम से मनाई जा रही ईद, राष्ट्रपति व पीएम ने दी बधाई

 

Posted By: Shweta Mishra