यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में उन्हें रामायण काल में टेस्ट ट्यूब बेबी जैसी कोई तकनीकी विधा होने और उसे घड़े से उत्पन्न हुई माता सीता के साथ जोड़ने की कोशिश महंगी पड़ गयी।

जमकर खिंचाई करनी शुरू कर दी
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : सोशल मीडिया पर उनके बयान से जुड़ा वीडियो वायरल होते ही लोगों ने उनकी जमकर खिंचाई करनी शुरू कर दी। लोगों ने उनकी तुलना त्रिपुरा के सीएम विप्लव देव के उस बयान से करनी शुरू कर दी जिसमें उन्होंने कहा था कि महाभारत काल में इंटरनेट और सेटलाइट थे जिनकी मदद से धृतराष्ट्र को संजय ने युद्ध का आंखों देखा हाल बताया था। यह मामला तूल पकड़ता देख डिप्टी सीएम ने इसे लेकर अपनी सफाई भी दी।
ये कहा था डिप्टी सीएम ने
राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि सीता जी का जन्म घड़े से हुआ। शायद उस काल में भी टेस्ट ट्यूब तकनीक जैसी कोई विधा मौजूद थी। उन्होंने आगे कहा कि मोतियाबिंद का ऑपरेशन, प्लास्टिक सर्जरी, गुरुत्वाकर्षण सिद्धांत, परमाणु परीक्षण और इंटरनेट जैसी तमाम आधुनिक तकनीक पौराणिक काल में भी थी। महाभारत का लाइव टेलीकास्ट आज के समय टीवी पर होने वाला लाइव टेलीकास्ट नहीं है तो और क्या है। उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने से पार्टी की किरकिरी होने लगी तो भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने उन्हें संभलकर बोलने की हिदायत तक दे डाली।
बाद में दी सफाई
डॉ. शर्मा ने मीडिया को सफाई देते हुए कहा कि हमारे लिए भगवान राम और सीता माता से ज्यादा आराध्य और पूज्यनीय कोई नहीं है। मैं एक तकनीकी जानकारी के लिए बोल रहा था कि क्या ऐसा तो नहीं कि उस समय हमारे पास ऐसी तकनीक मौजूद हो और उसके दो उदाहरण मैंने दिए थे क्योंकि यह तकनीकी शिक्षा से संबंधित विद्यार्थियों का कार्यक्रम था। उसमें लाइव टेलीकास्ट और आज के आधुनिक अविष्कारों का विषय आया था। यह शोध का विषय है कि जिस लाइव टेलीकास्ट के विषय मे हम बोलते हैं, नारद जी उस समय नारायण-नारायण बोलते थे और एक मिनट में एक समाचार का प्रसार दूसरी तरफ हो जाता था। आज जो इंटरनेट पर डब्ल्यू-डब्ल्यू-डब्ल्यू लिखते हैं क्या उस समय यह इसी तरह की कोई तकनीक थी।  
पार्टी हुई नाराज तो विपक्ष हावी
डिप्टी सीएम के इस बयान को लेकर भाजपा में भी गहरी नाराजगी है। वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने भी इसे मुद्दा बनाने की कवायद शुरू कर दी है। सपा प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने कहा कि यह कैराना की हार से सबका ध्यान बंटाने के लिए दिया गया बयान है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि डॉ. शर्मा ने बयान से अपनी मानसिकता का परिचय दिया है। किसी और के टेस्ट ट्यूब बेबी से जोड़ते। आपको हमारी सीता माता ही मिली थीं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने कहा कि और कितना अपमान करेंगे धर्म का, देश और प्रदेश की समस्याओं का समाधान कौन करेगा। क्या डिप्टी सीएम उनके लिए भी उस समय के वैज्ञानिकों का इंतजार कर रहे हैं।

उत्तराखंड में बादल फटने से पानी में बहा बच्ची समेत एक युवक, इन चार इलाकों में मची आफत

मुलायम का बंगला भी खाली होना शुरू, अखिलेश ने फिलहाल नहीं छोड़ा है अपने बंगले से कब्जा

 

Posted By: Shweta Mishra