यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जाएंगे दिल्ली, राजधानी में प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात!
नई दिल्ली (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा दो दिनों का होगा। पूर्व कांग्रेस नेता जतिन प्रसाद का भारतीय जनता पार्टी में आने के तुरंत बाद वे दिल्ली जा रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की कैबिनेट में जल्दी ही बदलाव किए जा सकते हैं।प्रदेश में चुनाव से पहले बीजेपी लाना चाहती है मजबूतीअगले वर्ष राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी राज्य में पार्टी को मजबूत करना चाहती है। पंचायत चुनाव के बाद नेताओं व मंत्रियों से फीडबैक लेकर आगे रणनीति तय करेगी। राज्य में कोविड-19 महामारी के हालात संभालने को लेकर पार्टी के कुछ धड़ों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी राज्य में अपनी छवि मजबूत करना चाहती है तथा प्रदेश की समस्याओं को हल करते नजर आना चाहती है।
संगठन महामंत्री ने लिया नेता, मंत्रियों से फीडबैक
बीजेपी यह सारी कवायद पार्टी तथा सरकार के बीच बेहतर तालमेल बिठाने के लिए भी कर रही है। बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष सप्ताह की शुरुआत में लखनऊ आए थे। उन्होंने राज्य के मंत्रियों तथा नेताओं से आमने-सामने वन-टू-वन बातचीत की थी। संतोष के साथ राधा मोहन सिंह भी आए थे। कई नेताओं ने माहामारी के नियंत्रण व पार्टी तथा सरकार में तालमेल की कमी पर बात की थी।2017 में राज्य की सत्ता में हुई बीजेपी की वापसीउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में होने हैं। बीजेपी राज्य में हुए 2017 के विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी की थी। 403 सदस्यों वाली उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के सबसे ज्यादा 309 विधायक जीत कर सदन में आए हैं। समाजवादी पार्टी के 49 विधायक, बहुजन समाज पार्टी के 18 तथा कांग्रेस के 7 विधायक जीतकर सदन में पहुंचे हैं।