UP Flood Alert: सीएम योगी ने दी 10 जिलों में बाढ़ की चेतावनी कहा, अलर्ट रहे अधिकारी
लखनऊ (एएनआई)। सीएम योगी ने बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए गोंडा, बस्ती, अंबेडकर नगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, आजमगढ़, देवरिया, मऊ, बलिया और अयोध्या के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि चंद्रदीप घाट पर नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है। इन जिलों के जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को गांवों और शहरों में लोगों की सुरक्षा, बचाव और राहत की व्यवस्थित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। शहरवासियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई थी
इससे पहले शुक्रवार को भी लखनऊ के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और जलजमाव को देखते हुए प्रशासन ने शहरवासियों के लिए एडवाइजरी जारी कर अपरिहार्य होने तक घर से बाहर न निकलने की सलाह दी थी। लखनऊ के निवासियों की सुरक्षा और भलाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए थे क्योंकि 17 सितंबर तक अधिक वर्षा की आशंका थी। क्लोरीन की गोलियों का उपयोग करने की सलाह
प्रशासन ने शहरवासियों को आवश्यक होने तक घर से बाहर न निकलने तथा पुराने जर्जर भवनों से सावधान रहने तथा भीड़-भाड़ वाले एवं ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी थी। निवासियों से कहा गया था कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और केवल उबला हुआ पानी पिएं और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरीन की गोलियों का उपयोग करें।