अमरीका के यूटा में एक औरत पर अपने छह बच्चों के क़त्ल का इल्जा़म लगाया गया है.


इन बच्चों के शव मेगन हंट्समैन के पुराने फार्म हाउस में पाए गए. ये गत्ते के डब्बों में बंद करके रखे गए थे.39 साल की मेगन हंट्समैन के ये बच्चे साल 1996 से 2006 के दौरान जन्मे थे.हालांकि प्लेज़ेंट ग्रोव के फार्म हाउस में सात शव मिले हैं, लेकिन ये अभी साफ़ नहीं कि उनपर छह क़त्ल का ही आरोप क्यों लगाया गया है.पति से संबंधपहला शव उनके शौहर को दिखा जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इत्तला दी. मेगन और उनके पति के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं और दोनों अलग अलग रहते हैं.महिला पर छह मामलों में केस रविवार को दर्ज किया गया.समझा जाता था कि मेगन ने इन बच्चों को उस दौरान जन्म दिया था जब उनके संबंध डैरेन वेस्ट नाम के एक शख़्स से थे. डैरेन वेस्ट फ़िलहाल ड्रग से जुड़े मामलों में जेल में हैं.
पुलिस प्रवक्ता माइकल राबर्ट्स ने कहा, "हमें नहीं लगता कि उन्हें इन हालातों के बारे में कुछ पता था."जब ये सवाल पूछा गया कि उनके शौहर को ये कैसे नहीं पता था कि मेगन ने सात सात बच्चों को जन्म दिया था, राबर्ट्स का कहना था, "ये सवाल लाख टके का है और ये बहुत आश्चर्यजनक है."हर बक्से के साथ बढ़ता ताजुब्ब


उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों का ताज्जुब हर बक्से को खोलने के साथ और बढ़ता गया.शवों को परीक्षण के लिए मेडिकल एक्ज़ामिनर के पास भेजा दिया गया है.मेगन और उनके पति से जो डीएनए लिया गया है वो मां-बाप और बच्चों के बीच संबंधों को निश्चित्ता के साथ स्थापित कर सकेगा.महिला ने इस घर को तीन साल पहले छोड़ दिया था.

Posted By: Satyendra Kumar Singh