If you think that benches cannot be a part of a home’s interior think again. They can prove to be more beautiful and worthy than other seating systems for your home’s interior.


बेंच का नाम सुनते ही हो सकता है कि आपको सिर्फ  स्कूल या गार्डेन में पड़ीं पुरानी सी बेंचेज का खयाल आ जाए. लेकिन अगर हम इन्हें इंटीरियर प्वॉइंट ऑफ व्यू से देखें तो इन्हें बहुत ही आर्टिस्टिकली अपने घर में यूज कर सकते हैं. इन्हें सिर्फ  एक या दो जगह नहीं बल्कि घर के डिफरेंट पाट्र्स में और डिफरेंट वेज में यूज किया जा सकता है. इनकी डिजाइंस के साथ-साथ इनकी यूटिलिटी भी काफी इंटरेस्टिंग होती है. अब ज्यादा कुछ सोचने के बजाय नजर डालिए इन डिजाइंस पर और डिसाइड कीजिए कि आप अपने घर के किस पार्ट को बेंच से डेकोरेट करेंगे.For the living room


यह खूबसूरत जेबरा प्रिंट की बेंच आपके लिविंग रूम का एक इंपॉर्टेंट पार्ट हो सकती है. जैसा कि आप देख सकते हैं कि यह एक यूटिलिटी बेंच है जिसमें आप अपना सामान भी स्टोर कर सकते हैं.  लिविंग रूम में सोफा के साथ एक डिजाइनर बेंच रूम को काफी डिफरेंट लुक दे सकती है.  इस रूम के लिए आप डिफरेंट डिजाइंस और पैटर्न की बेंचेस भी सेलेक्ट कर सकते हैं. ये लेदर, कुशन और सिंपल पैटर्न में भी मिल जाएंगी. यहां के लिए बेंच लेते वक्त कलर्स और प्रिंट्स पर भी फोकस किया जा सकता है ताकि रूम को ओवरऑल डिफरेंट लुक मिल सके.  For the bedroomबेड के फ्रंट साइड पर एक छोटा सा सीटिंग सिस्टम आपके बेडरूम को काफी सॉफिस्टिकेटेड लुक देता है. यहां पर भी आप सिंपल से लेकर डिजाइनर बेंचेज यूज कर सकते हैं. पर यहां आपको ये ध्यान रखना होगा कि जो भी बेंच आप सेलेक्ट कर रहे हैं वो बेड के साथ बेडरूम इंटीरियर से भी मैच होना चाहिए. विंडो के पास लगी बेंच भी रूम को एक अच्छा लुक देती है. ऐसा नहीं है कि इस बेंच की कोई यूटिलिटी नहीं होती है. इसे आप एक नॉर्मल बेंच की तरह यूज भी कर सकते हैं.नीता गुप्ता,  इंटीरियर डिजाइनर For the window area

अकसर ऐसा होता है कि रूम में काफी स्पेस होती है फिर भी उसे कैसे यूज किया जाए, ये समझ ही नहीं आता. ऐसा ही एक एरिया होता है रूम की विंडोज के आस-पास का. इस एरिया को भी काफी यूजफुल और अट्रैक्टिव बनाया जा सकता है और वो भी एक सिंपल बेंच को यूज करके. रूम की सबसे बड़ी विंडो के साइड पर एक लंबी सी बेंच डाली जा सकती है. इस पर सॉफ्ट और कंफर्टेबल बेडिंग्स जैसे कुशंस और गद्दे डाले जा सकते हैं. सिंपल बेंच के अलावा ड्रॅवर या स्टोरेज वाली बेंच भी यहां के लिए आइडियल रहेगी.For the dining tableअभी तक आपने डाइनिंग टेबल के चारों तरफ सिर्फ चेयर्स ही देखी होंगी पर ये जरूरी तो नहीं कि यहां पर सिर्फ  चेयर्स ही हों. अपनी डाइनिंग टेबल को एक नया लुक देना चाहते हैं तो एक बार इनके साइड्स पर बेंचेज डालकर देखिए. इससे डाइनिंग टेबल को तो एक नया लुक मिलेगा ही साथ ही ये काफी कंफर्टेबल भी रहेंगी. सबसे बड़ा कंफ र्ट तो यही है कि यहां आपको बैठने के लिए चेयर के कंपैरिजन में काफी ज्यादा स्पेस और कंफर्ट मिलता है. हां, लेकिन इसके लिए आपको टेबल से मैचिंग बेंच बनवानी होगी और उसकी हाइट का भी खयाल रखना होगा.

Posted By: Surabhi Yadav