Create a ‘bench’mark!
बेंच का नाम सुनते ही हो सकता है कि आपको सिर्फ स्कूल या गार्डेन में पड़ीं पुरानी सी बेंचेज का खयाल आ जाए. लेकिन अगर हम इन्हें इंटीरियर प्वॉइंट ऑफ व्यू से देखें तो इन्हें बहुत ही आर्टिस्टिकली अपने घर में यूज कर सकते हैं. इन्हें सिर्फ एक या दो जगह नहीं बल्कि घर के डिफरेंट पाट्र्स में और डिफरेंट वेज में यूज किया जा सकता है. इनकी डिजाइंस के साथ-साथ इनकी यूटिलिटी भी काफी इंटरेस्टिंग होती है. अब ज्यादा कुछ सोचने के बजाय नजर डालिए इन डिजाइंस पर और डिसाइड कीजिए कि आप अपने घर के किस पार्ट को बेंच से डेकोरेट करेंगे.
यह खूबसूरत जेबरा प्रिंट की बेंच आपके लिविंग रूम का एक इंपॉर्टेंट पार्ट हो सकती है. जैसा कि आप देख सकते हैं कि यह एक यूटिलिटी बेंच है जिसमें आप अपना सामान भी स्टोर कर सकते हैं. लिविंग रूम में सोफा के साथ एक डिजाइनर बेंच रूम को काफी डिफरेंट लुक दे सकती है. इस रूम के लिए आप डिफरेंट डिजाइंस और पैटर्न की बेंचेस भी सेलेक्ट कर सकते हैं. ये लेदर, कुशन और सिंपल पैटर्न में भी मिल जाएंगी. यहां के लिए बेंच लेते वक्त कलर्स और प्रिंट्स पर भी फोकस किया जा सकता है ताकि रूम को ओवरऑल डिफरेंट लुक मिल सके.
अकसर ऐसा होता है कि रूम में काफी स्पेस होती है फिर भी उसे कैसे यूज किया जाए, ये समझ ही नहीं आता. ऐसा ही एक एरिया होता है रूम की विंडोज के आस-पास का. इस एरिया को भी काफी यूजफुल और अट्रैक्टिव बनाया जा सकता है और वो भी एक सिंपल बेंच को यूज करके. रूम की सबसे बड़ी विंडो के साइड पर एक लंबी सी बेंच डाली जा सकती है. इस पर सॉफ्ट और कंफर्टेबल बेडिंग्स जैसे कुशंस और गद्दे डाले जा सकते हैं. सिंपल बेंच के अलावा ड्रॅवर या स्टोरेज वाली बेंच भी यहां के लिए आइडियल रहेगी.