मोबाइल इंटरनेट, बिना इंटरनेट कनेक्शन के
ऐसे भी कई इलाके हैं जहां डेटा सर्विस की पहुंच आज भी नहीं है।अब भला ऐसी जगह में आप कैसे गूगल सर्च करेंगे, मैप या दूसरी सर्विस का इस्तेमाल कैसे करेंगे?गूगल प्ले स्टोर पर SMSmart नाम का एक ऐप है जो आपकी परेशानी दूर कर सकता है।ऐप तो फ्री है लेकिन इस पर होने वाले एसएमएस के लिए आपको पैसे देने होंगे।जब आप SMSmart लांच करेंगे तो आपसे ईमेल एड्रेस माँगा जाएगा।एसएमएस पर इंटरनेट
अगर आप गूगल सर्च करते हैं तो आपके सर्च का जवाब तो तुरंत आ जाएगा लेकिन जानकारी थोड़ी ही होगी।चूंकि डेटा प्लान नहीं है इसलिए लिंक पर आप क्लिक भी नहीं कर पाएँगे।वेबसाइट पर जो जानकारी है वो इतनी ज़्यादा है कि एसएमएस के ज़रिए आप तक सब कुछ नहीं पहुँच सकता।
लेकिन स्नैपशॉट व्यू से भी कई बार काम चल जाता है।