सोशल मीडिया पर स्टेटस अपडेट करते-करते यूथ अब जॉब हंट भी करने लगे हैं. वे फेसबुक ट्वीटर लिंक्ड-इन को मनचाही नौकरी के लिए एक अड्डे के तौर पर बखूबी इस्तेमाल करने लगे हैं. सोशल मीडिया पर यूथ की सक्रियता को देखते हुए एम्पलायर्स यहां वांट पोस्ट कर रहे हैं वहीं यूथ भी इन अवसरों को हाथोंहाथ ले रहे हैं.
हैशटैग डालें और सामने आ जाएगी मनचाही नौकरीलिंक्ड-इन एक पेशेवर नेटर्वकिंग साइट है जो एम्पलायर्स को स्पांसर्ड जॉब पोस्टिंग सर्विस शुरू प्रोवाइड कराती है इस सोशल मीडिया पर युवा अपने पसंदीदा एम्पलायर को फॉलो करने लगे हैं और अपनी स्किल्स के मुताबिक रिक्मंडेशन रिसीव करने लगे हैं और मनचाही जॉब पाते हैं. इसके अलावा वे अपने पसंदीदा एम्पलायर से भी डाइरेक्टली कनेक्ट हो जाते हैं.एफबी पर भी जॉब सर्च
फेसबुक अब पर्सनल सोशल नेटवर्किंग साइट से बढ़कर हो गई है. यूथ इस साइट को जॉब सर्च के लिये भी यूज कर रहे हैं. दरअसल वे अपने पसंदीदा एम्पलायर्स के फेसबुक पेजेज लाइक करते हैं और उनके यहां आने वाली जॉब्स के लिये एप्लाई करते हैं, इसके अलावा वे कम्पनी के अधिकारियों से फ्रेंडशिप भी करते हैं. जिससे उन्हें कम्पनी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने का मौका मिलता है.
Posted By: Satyendra Kumar Singh