गूगल ने कुछ हफ्ते पहले एंड्रॉयड मार्शमैलो लॉन्च किया है। इसमें ऐसे कई फीचर हैं जो आपको दूसरे स्मार्टफोन में या उसके पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम में नहीं मिलेंगे।


नया एंड्रॉयड मार्शमैलो स्मार्टफोन खरीदना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। पर अगर आपके पास पुराना एंड्रॉयड स्मार्टफोन है और आप चाहते हैं कि उसमें मार्शमैलो के फीचर हों तो वो करना भी संभव है।मार्शमैलो के कट, कॉपी और पेस्ट के बेहतर तरीके को आप पुराने एंड्रॉयड में भी इनस्टॉल कर सकते हैं। इसके लिए आपको नेटिव क्लिपबोर्ड का ऐप चाहिए। इस ऐप को अपने स्मार्टफोन के लिए कई परमिशन देने होंगे। एक बार आपने ये इजाज़त दे दी उसके बाद खाली बॉक्स में दो बार टैप कीजिए और आप कॉपी किए टेक्स्ट को पेस्ट कर सकते हैं।मार्शमैलो में बैटरी की लाइफ बढ़ाने का भी इंतज़ाम है। ज़रुरत नहीं होने पर ये आपके ऐप को स्लीप मोड में डाल देता है। और जब आप डेटा नहीं इस्तेमाल करते हैं तो ये डेटा सर्विस बंद कर देता है।


इससे बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है। Greenify एंड्रॉयड के ऐप बस यही काम करते हैं। Greenify एंड्रॉयड 4.1 या उसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और JuiceDefender लगभग सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ काम करता है।

मार्शमैलो की एक और खूबी है कि वो हर ऐप के लिए अलग से प्राइवेसी के जुड़े परमिशन की इजाज़त देता है। अगर कोई ऐप आपसे SMS पढ़ने के लिए इजाज़त मांगता है और साथ में आपके लोकेशन के बारे में जानना चाहता है तो लोकेशन के बारे में आप इजाज़त देने से इनकार कर सकते हैं।ऐसी इजाज़त आप 'ऐप ऑप्स' करके तय कर सकते हैं। इसके लिए आपके स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम 4.3 या उसके बाद का होना चाहिए।'ऐप ऑप्स' को इस्तेमाल करना बहुत आसान है। लेकिन 'ऐप ऑप्स' को अनइंस्टॉल करना आसान नहीं है। उसके लिए आपको अनइंस्टालर डाउनलोड करना होगा।एंड्रॉयड मार्शमैलो पर आप अपने स्मार्टफोन के डेटा और ऐप का बैकअप ले सकते हैं और ये नए ऑपरेटिंग सिस्टम की खूबी है। हीलियम नाम का ऐप भी आपके लिए वही करता है। इस ऐप के अलावा आपको कार्बन ऐप और एक USB केबल चाहिए। ऐप को शुरू कीजिए, उसके बाद अपने स्मार्टफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट कर दीजिए और उसके बाद आप बैकअप के लिए तैयार हैं।

हीलियम आपके लगभग सभी ऐप का बैकअप कर देता है और अगर किसी ऐप का बैकअप नहीं लेगा तो उसके बारे में आपको जानकारी दे देगा। अगर आपको ज़्यादा डेटा बैकअप करना है तो उसके लिए ऐप को खरीद कर स्टोरेज के लिए ज़्यादा जगह ले सकते हैं। अगर आपको कोई विकल्प चाहिए तो टाइटेनियम बैकअप प्रो के बारे में भी जान सकते हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh