बगदादी के बारे में बताओ 10 करोड़ रुपये ले जाओ: अमेरिका
10 करोड़ की सूचनाअमेरिकी सरकार के रिवार्डस फॉर जस्टिस प्रोग्राम के तहत इस इनाम की घोषणा की गई है. दरअसल बगदादी ने हाल ही में आईएसआईएस के लड़ाकों की बदौलत सीरिया और इराक के कुछ हिस्सों में अपना शासन घोषित किया है. इस क्षेत्र के लिए पासपोर्ट और अन्य प्रपत्र भी जारी कर दिए गए हैं. इसलिए इस दुर्दांत आतंकवादी को पकड़ने के लिए यूएस ने 10 करोड़ रुपये देना तय किया है. इसके तहत बगदादी के ठिकाने की सूचना देने वाला इनाम का हकदार है. अमेरिका के लिए बढता संकट
सुन्नी चरमपंथियों का यह संगठन अमेरिका के लिए एक बड़ा संकट बनता जा रहा है. यह संगठन इस्लाम के प्युरिटिव सिद्धांतों पर यकीन रखता है. इसके साथ ही यह ग्रुप धुर अमेरिका विरोधी है. इसलिए अमेरिका की इस आतंकी संगठन के प्रति चिंता बढ़ती जा रही है. गौरतलब है कि अमेरिका ने इस आतंकी के बारे में 2011 में इनाम घोषित किया था. अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट के अनुसार बगदादी को अबु दुआ के नाम से भी जाना जाता है और इसने इराक में आतंकवादी घटनाओं के साथ साथ मिनिस्ट्री ऑफ जस्टिस पर आत्मघाती हमले की भी व्यक्तिगत जिम्मेदारी ली थी. पेंटागन ने शुरू किया ऑपरेशन
एक रिपोर्ट के अंतर्गत पेंटागन राष्ट्रपति बराक ओबामा से बगदादी के ऊपर ड्रोन से हमला करने के बारे में पूछ सकता है. हालांकि यह हमला उन परिस्थितियों में किया जाएगा जिनमें इस हमले को सही ठहराया जा सके.