फर्राटा किंग जमैका के उसैन बोल्ट का कहना है कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह चीते के साथ दौड़ लगाना चाहेंगे.


बैंगलुरु में एक प्रायोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कार और चीते का विकल्प दिया जाए तो वह चीते के साथ दौड़ना पसंद करेंगे.बैंगलोर के चेन्नास्वामी स्टेडियम में मंगलवार को बोल्ट, युवराज सिंह और हरभजन सिंह के साथ क्रिकेट खेलने पहुँचे हैं.बोल्ट की ख्वाहिशें और चुनौतियां जानें पूरी रिपोर्ट में:चीते सरीखी गति से दौड़ने वाले विश्व रिकॉर्डधारी बोल्ट ने क्रिकेट की चुनौती के सवाल पर कहा, "ये ठीक है. मैं भी उन्हें 100 मीटर की दौड़ 14 सेकंड या 14.5 सेकंड में पूरी करने की चुनौती दूंगा. ये देखना मजेदार होगा. मैं पूरी तरह तैयार हूं."उसैन बोल्ट


दुनिया में ऐसा कौन है जो आपका रिकॉर्ड तोड़ सकता है, इस पर बोल्ट कहते हैं, "यह पहुंच से बाहर है. मैंने ऊंचे मानक स्थापित किए हैं. एथलीट के तौर पर मैंने रिकॉर्ड बनते और टूटते हुए देखे हैं. मैं रिकॉर्ड्स और बेहतर करना चाहता हूं. अगर आप मेरे जैसा महान बनना चाहते हैं तो आपको कड़ी मेहनत करनी होगी."यह पूछे जाने पर कि उन्होंने बीजिंग में जिन जूतों का चुंबन लिया था, वे कहां हैं. बोल्ट कहते हैं, "मैं आपको नहीं बता सकता."

रियो के बाद क्या? बोल्ट कहते हैं, "मैं फ़ुटबॉल खेलना चाहता हूं."

Posted By: Satyendra Kumar Singh