Coronavirus: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर उसैन बोल्ट ने बनाया था 'वर्ल्ड रिकॉर्ड', शेयर की तस्वीर
वाशिंगटन (एएफपी)। दुनिया के सबसे तेज धावक रहे उसैन बोल्ट ने सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़ी एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। दुनिया भर के प्रत्येक नागरिक को इन दिनों कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए कहा जा रहा है। इस बीच बोल्ट ने सोमवार को अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की। यह तस्वीर 2008 बीजिंग ओलंपिक की है, जिसमें 100 मीटर की फाइनल रेस में बोल्ट ने जीत दर्ज की थी। जीत की इस तस्वीर के साथ बोल्ट ने सोशल डिस्टेंसिंग की वकालत की और ईस्टर पर अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं दी।
2008 ओलंपिक की तस्वीर की शेयरबोल्ट ने 2008 के गेम्स में बीजिंग के बर्ड नेस्ट स्टेडियम में पुरुषों का 100 मीटर का फाइनल जीता था। बोल्ट ने यह रेस केवल 9.69 सेकंड में पूरी कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था। यही नहीं ओलंपिक में भी इससे कम समय में किसी ने इतनी जल्दी 100 मी रेस पूरी नहीं की, जो भी एक रिकॉर्ड है। बोल्ट ने न केवल रेस जीती बल्कि वे यूएसए के रिचर्ड थॉम्पसन से 0.20 सेकंड पहले फाइनल लाइन तक पहुंचे। थॉम्पसन इस रेस में दूसरे स्थान पर रहे थे।
Social Distancing #HappyEaster pic.twitter.com/lDCAsxkOAw
— Usain St. Leo Bolt (@usainbolt)बोल्ट ने अपना विश्व रिकॉर्ड तब तोड़ दिया था जब उन्होंने 100 मीटर की दौड़ जीती थी और पुरुषों की 200 मीटर दौड़ जीतकर अपने स्वर्ण पदक की दौड़ को दोगुना किया था, फिर से 19.30 सेकंड के समय के साथ विश्व और ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके अलावा, बोल्ट एक ही ओलंपिक में दोनों रिकॉर्ड तोडऩे वाले पहले स्प्रिंटर बने। ग्रीष्मकालीन खेलों के फाइनल में एक भी दौड़ नहीं हारने पर बोल्ट ने 6 और ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते। वह अभी भी 100 मीटर, 200 मीटर और 4&100 मीटर रिले में विश्व रिकॉर्ड धारक हैं।