बॉलीवुड फिल्मों से लेकर इंडिया के तमाम कॉलेजेस में लड़कियां भले ही मजे से ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनकर इतरा रही हों लेकिन अमेरिका के एक स्कूल में गर्ल्स को ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनने के लिए पनिशमेंट दे दिया गया। मजेदार बात तो यह है कि लड़कियों की ड्रेस पर ऐतराज करने वाले स्कूल मैनेजमेंट के इस कदम के खिलाफ वहां के बॉयज स्टूडेंट ने अनोखा प्रोटेस्ट शुरु कर दिया। जिसमें स्कूल के सारे लड़के गर्ल्‍स वाली हॉट ड्रेस पहनकर घूमते-फिरते नजर आए। सोशल मीडिया पर यह नजारा पूरी तरह वायरल हो चुका है।

कैलिफ़ोर्निया, अमेरिका के हॉलिस्टर में सैन बेनिटो हाई स्कूल में पिछले दिनों 20 से अधिक लड़कियों को इस वजह से स्कूल से वापस घर भेज दिया गया, क्योंकि उन लड़कियों का कसूर इतना था कि वो ऑफ शोल्डर टॉप पहनकर स्कूल आ गईं थीं। स्कूल ने ड्रेस कोड का हवाला देते हुए गल्र्स को घर वापस तो भेज दिया, लेकिन लड़कियों की खूबसूरती के दीवाने स्कूल के लड़कों को एडमिनिस्ट्रेशन की ये हरकत पसंद नहीं आई। फिर क्या था स्कूल के लड़कों ने गर्ल्स के खिलाफ प्रशासन के इस बर्ताव को लेकर प्रोटेस्ट शुरू कर दिया। लड़कों ने इंडियन स्टाइल में कोई धरना प्रदर्शन नहीं दिया बल्कि ऐसा प्रोटेस्ट किया जो अमेरिका ही नहीं सोशल मीडिया द्वारा पूरी दुनिया में वायरल हो गया।


ऐपल के कर्मचारी अपने नए spaceship ऑफिस में जाने की बजाय कंपनी छोड़ने की धमकी क्यों दे रहे हैं?

 

हालांकि दूसरी ओर तमाम स्टूडेंट ने लड़कों के इस अजीबोगरीब प्रोटेस्ट को भला बुरा कहा लेकिन कुछ भी कहिए, लड़कियों के लिए लड़कों का यह प्रोटेस्ट वाकई गजब का था। जिसे देख कर हर किसी के चेहरे पर लंबी सी मुस्कान दिखाई दे रही थी। इन तस्वीरों में आप खुद देखिए स्कूल Boys का यह विचित्र और वायरल प्रोटेस्ट। Source


दुनिया की खूबसूरत फीमेल बॉडीगार्ड, कोई करती है मॉडलिंग तो कोई फिल्मों में एक्शन हीरोईन

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Chandramohan Mishra