उत्तरी अमरीका के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी लॉटरी जीतने वाली महिला ने 758.7 मिलियन डॉलर क़रीब 50 अरब रुपये का इनाम हासिल करने के बाद नौकरी छोड़ दी है।

53 साल की माविस वांकज़िक दो बच्चों की मां हैं. उन्होंने मैसाचुसेट्स के शिकोपी में एक पेट्रोल स्टेशन से टिकट ख़रीदा था।

लॉटरी जीतने वाली माविस ने मीडिया को बताया कि उन्होंने नौकरी छोड़ दी है. उनके लकी नंबर 6, 7, 16, 23, 26 और 4 थे।

इसके पहले जनवरी 2016 में अमरीका के पावरबेल जैकपॉट में 1.6 बिलियन डॉलर (क़रीब 109 अरब रुपये) की लॉटरी निकली थी. यह राशि तीन टिकट होल्डर्स के बीच बंटी थी।

मैसाचुसेचट्स स्टेट लॉटरी ने बताया कि बुधवार रात टिकटों का ड्रॉ निकाला गया।


मिलिट्री ने अपने लिए किए थे ये 9 शानदार अविष्कार, अब हम-आप इनके बिना रह नहीं सकते

 

लॉटरी

लॉटरी जीतने पर माविस ने कहा, ''पहला काम जो मैं करना चाहती हूं वो है घर बैठना और आराम करना। मेरा ये सपना था जो पूरा हो गया''

उन्होंने बताया कि अपने रिश्तेदारों के जन्मदिन के आधार पर उन्होंने लकी नंबर चुने थे।

माविस ने कहा, ''मैंने 32 साल तक मेडिकल सेंटर में नौकरी की। मैंने उन्हें बता दिया है कि अब मैं वहां वापस नहीं लौटने वाली। अब मैं बिस्तर पर पड़ी रहने वाली हूं।''

उन्होंने अपने आगे के प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि पिछले साल ही उन्होंने नई कार ली थी जिसका सारा पैसा अब वह एक बार में चुका पाएंगी।


खोई हुई हीरे की अंगूठी 13 साल बाद गाजर में मिली


Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra