US Presidential Election: कौन हैं कमला हैरिस जो बन सकती हैं अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति, जानें उनका भारत कनेक्शन
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। US Presidential Election: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। राष्ट्रपति जो बाइडेन बेशक अब इस रेस से बाहर हो गए हैं लेकिन अब वह कमला हैरिस के सपोर्ट में आ चुके हैं। उनके इस फैसले ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के लिए रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प को सीधे चुनौती देने का मंच तैयार कर दिया है। इस वजह से अब यह चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है। बतादें कि हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर हमला करते हुए कहा था कि लोग कमला हैरिस को पसंद नहीं करते। वह कभी भी अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति नहीं बन सकतीं। अगर वह राष्ट्रपति बनती हैं तो यह अमेरिका का अपमान होगा।
कौन हैं कमला हैरिस
कमला हैरिस का भारत से कनेक्शन है। कमला हैरिस का जन्म 20 अक्टूबर, 1964 को कैलिफोर्निया के ओकलैंड में भारतीय और जमैका के माता-पिता (श्यामला गोपालन और डोनाल्ड जे हैरिस) के घर हुआ था। उन्होंने हावर्ड यूनिवर्सिटी से पालिटिकल साइंस और इकोनामिक में डबल डिग्री हासिल की। उनके पास कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी , हेस्टिंग्स से कानून की डिग्री है। 2003 में, वह सैन फ्रांसिस्को की जिला अटॉर्नी बनीं।
1- कमला हैरिस का जन्म श्यामला गोपालन हैरिस और डोनाल्ड हैरिस के घर हुआ था। उनकी मां एक भारतीय थीं और कैंसर शोधकर्ता थीं, जबकि उनके पिता जमैका के थे और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे।
6- 2019 में, वह अब तक अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी महिला बनीं। 7- उन्होंने सैन फ्रांसिस्को में जिला अटॉर्नी के रूप में भी काम किया है। 8- 2017 में, वह पहली दक्षिण एशियाई-अमेरिकी सीनेटर और दूसरी अफ्रीकी-अमेरिकी महिला थीं, जिन्होंने कैलिफोर्निया से अमेरिकी सीनेटर के रूप में शपथ ली। 9- कमला हैरिस ने विभिन्न पदों पर कार्य किया-- होमलैंड सुरक्षा और सरकारी मामलों की समिति, खुफिया मामलों की चयन समिति, न्यायपालिका समिति और बजट समिति।