कई घंटे उड़ान भरने और रास्‍ता बदलने के बाद अमेरिका का एक छोटा विमान जमैका के समुद्री क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जिनमें रियल एस्टेट डेवलपर लैरी ग्लेजर और उनकी पत्नी जेन शामिल हैं.

न्यूयॉर्क से भरी थी उड़ान
अमेरिकी विमान अधिकारियों ने बताया कि सात सीट वाले विमान स्कोटा टीबीएम-700 ने रोशेस्टर, न्यूयॉर्क से उड़ान भरी थी और फ्लोरिडा में नेपल्स जाने वाला था. विमान दिन में 2:15 बजे अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 6:15 पर दुर्घटनागस्त हुआ. न्यूयॉर्क के सांसद जोसेफ मोरेल के प्रवक्ता के मुताबिक हादसे में कम से कम दो लोगों के मरने की पुष्टि की गई है.
पायलट नहीं दे रहा था मैसेज का जवाब
विमान का पायलट मैसेज का जवाब नहीं दे रहा था. इस वजह से एक फाइटर जेट को भी भेजा गया था. जमैका के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि विमान पोर्ट एंटोनियो के 22 किलोमीटर उत्तर में गिरा था, जिसके बारे में जानकारी देर में मिल सकी.
पानी पर दिखने लगा था तेल
जमैका की सेना के मेजर बासिल जैरेट ने बताया कि अधिकारियों ने शुक्रवार को पानी पर तेल की परत देखी थी. तब से अधिकारियों को यकीन था कि पानी पर तेल की परत विमान के ही कारण नजर आ रही है. हालांकि उन्होंने अभियान को रात में ही रोक दिया था. मेजर बासिल जैरेट ने बताया कि विमान को ढूंढने की कोशिश शनिवार सुबह शुरू हो चुकी थी और सर्च ऑपरेशन में एक अमेरिकी विमान को भी शामिल किया गया.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma