भारत के रोहन बोपन्ना और ताइपेई की युंग जैन चैन की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान इन्‍होंने मिस्क्ड डबल्स के दूसरे राउंड में अपनी जगह बना ली है। वहीं दूसरी ओर भारत के लिएंडर पेस और स्पेन के फ़र्नांडो वेरदास्को की जोड़ी का प्रर्दशन बेहद खराब रहा। इस दौरान इस जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा महिला डबल्स में तीसरे राउंड के मैच के लिए सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी पूरी तरह से तैयार है।


दूसरे राउंड की बाधाजानाकरी के मुताबिक दूसरी रैंकिंग वाली भारत के रोहन बोपन्ना और ताइपेई की युंग जैन चैन की जोड़ी काफी हिट रही। यह जोड़ी मिस्क्ड डबल्स के दूसरे राउंड में जगह पक्की करने में कामयाब रही। बोपन्ना और चैन की जोड़ी का सामना बेलिंडा बेंचिच और फ़र्नांदो वेरदास्को की जोड़ी से हो रहा था। इस दौरान बोपन्ना और चैन की जोड़ी ने  बेलिंडा बेंचिच और फ़र्नांदो वेरदास्को की जोड़ी को 6-4, 6-4 से हरा दिया। इस दौरान अब उनके लिए मिस्क्ड डबल्स के दूसरे राउंड दरवाजे खुल गए। जिससे राउंड बोपन्ना और चैन की जोड़ी को यूएस ओपन के छठे दिन दूसरे राउंड की बाधा पार करना होगा। हालांकि इस जोड़ी का कहना है कि वे इसके लिए तैयारी कर चुके हैं और उन्हें सफलता मिलेगी।हार का सामना करना
वहीं इस दौरान भारत के लिएंडर पेस और स्पेन के फ़र्नांडो वेरदास्को की जोड़ी को का प्रदर्शन काफी खराब रहा। इस दौरान इस जोड़ी को यूएस ओपन के दूसरे राउंड में स्टीव जॉनसन और सैम कैरे की जोड़ी से मुकाबला था। जहां पर इस जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। स्टीव जॉनसन और सैम कैरे की जोड़ी ने पेस और वेरदास्को की जोड़ी को 7-5, 4-6, 6-3 से हराने में कामयाब हुई। वहीं छठे दिन लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स के दूसरे राउंड का मैच खेलने के लिए तैयार हो रही है। वहीं एंड्रिया व्लावाचकोवा और ल्यूकाश कूबोट की जोड़ी ने  सानिया मिर्ज़ा और ब्रूनो सुआरेज़ की जोड़ी को 6-3, 6-3 से हरा दिया था। हालांकि अब सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी महिला डबल्स में तीसरे राउंड का मैच खेलेगी।

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Shweta Mishra