US Open : अब यूएस में टेनिस के दिग्गजों की मुलाकात यूएस ओपन में होगी। यहां पर जोकोविक और अलकराज पर सभी की नजरें होंगी।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। US Open : विंबलडन ओपन में वर्ल्ड नंबर 2 सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक और वर्ल्ड नंबर वन अलकराज ने फाइनल में जगह बनाई थी और फाइनल में जोकोविक को हराकर अलकराज ने खिताब जीता था। इसके बाद सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में दोनों ने जगह बनाई। जहां जोकोविक ने अलकराज को हराकर खिताब जीता। अब फैंस को एक बार फिर इन दोनों की भिड़ंत का यूएस ओपन में देखने का इंतजार है। साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वालिफायर मुकाबले शुरू हो चुके हैं और सभी की नजरें इन दोनों टॉप खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर लगी हैं। दोनों खिताब के प्रबल दावेदार जोकोविक यूएस ओपन के पिछले सीजन में टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थे और जोकोविक की गैर मौजूदगी में अलकराज ने खिताबी जीत हासिल की थी। अलकराज को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। लेकिन जोकोविक का दावा भी किसी से कमजोर नहीं है। ऑस्ट्रेलियन ओपन


फ्रेंच ओपन का खिताब इस साल जोकोविक के ही नाम रहा है जबकि विम्बल्डन में भी वह फाइनल तक पहुंचे थे। ऐसे में यूएस ओपन जीत सर्बियाई खिलाड़ी विम्बल्डन की निराशा को दूर करना चाहेगा। पिछले साल जोकोविक को कोविड वैक्सीनेशन न करवाने के कारण यूएस ओपन में खेलने की अनुमति नहीं मिली थी। लेकिन इस बार अमेरिकी सरकार ने विदेशी यात्रियों के लिए कोविड वैक्सिनेशन नियमों में छूट दे दी है और अब जोकोविक का यूएस ओपन में खेलना तय माना जा रहा है। होगी खूब धनवर्षा

न्यूयार्क के हार्डकोर्ट पर होने वाली इस चैंपियनशिप में विभिन्न स्पर्धाओं में कुल मिलाकर 65 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानि 538 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि खिलाडिय़ों को दी जाएगी। पिछले साल के मुकाबले इस बार धनराशि में 8 परसेंट का इजाफा किया गया है। साल 1973 में पहली बार खेले गए यूएस ओपन की इस साल 50वीं वर्षगांठ है और इस लिहाज से यह संस्करण बेहद खास होने वाला है। प्रतियोगिता में पुरुष और महिला सिंगल्स का खिताब जीतने वाले खिलाडिय़ों को 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानि करीब 24 करोड़ 84 लाख रूपये की धनराशि ईनाम में मिलेगी। 2022 में यह ईनामी राशि 2.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानि करीब 21 करोड़ रुपये थी। वहीं सिंगल्स में उपविजेता बनने वाले खिलाड़ी 1.5 मिलियन डॉलर जीतकर जाएंगे। सिमोना हालेप बाहर डोपिंग निलंबन के कारण इस बार सिमोना हालेप यूएस ओपन का हिस्सा नहीं होंगी। अमेरिकी टेनिस संघ ने बताया कि दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन और पूर्व वर्ल्ड नंबर वन हालेप का नाम टूर्नामेंट के ड्रॉ डाले जाने पर स्वत: ही हटा दिया गया।

Posted By: Shailendra Dixit