Us Open 2023 : यूएस ओपन में बड़े उलटफेर, कैस्पर रूड और सितसिपास हार के साथ टूर्नामेंट से हुए बाहर
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Us Open 2023 : पांच सेट में रूड का फैसला झांग और कैस्पर रूड के बीच मुकाबला तीन घंटे से अधिक समय तक चला। मैच का पहला सेट झांग ने 6-4 से जीता। वहीं, दूसरा सेट टाईब्रेकर तक पहुंचा और 7-5 से रूड ने दूसरा सेट अपने नाम किया। तीसरा सेट चीनी प्लेयर ने 6-2 से जीता तो चौथे सेट में रूड ने एकतरफा अंदाज में 6-0 से जीत दर्ज करते हुए मुकाबले को 5वें सेट तक पहुंचाया। आखिरी सेट में झांग ने शुरु से ही बढ़त बना ली और रूड की वापसी मुश्किल हो गई। 5वां सेट झांग ने 6-2 से जीतकर अगले दौर में जगह बना ली।
मैराथन मुकाबले में हारे सितसिपास
यूएस ओपन के दूसरे दौर में स्विस खिलाड़ी डोमिनिक स्ट्राइकर ने सातवीं वरीयता प्राप्त यूनान के स्टेफानोस सितसिपास को पांच सेट के कड़े संघर्ष के बाद हराया। स्ट्राइकर को सितसिपास को हराने में 4 घंटे 10 मिनट का समय लगा। स्ट्राइकर की ये टॉप 10 में से किसी खिलाड़ी पर ये पहली जीत रही। स्ट्राइकर ने ये मुकाबला 7-5, 6-7(2), 6-7(5), 7-6(6), 6-3 से अपने नाम किया। मैच के शुरुआती चार सेट टाईब्रेकर तक पहुंचे। आखिरी सेट में दोनों ही खिलाडिय़ों के चेहरे पर काफी थकान देखी जा रही थी। आखिरी सेट को स्ट्राइकर ने टाईब्रेकर तक नहीं पहुंचने दिया और 6-3 से जीत हासिल कर सितसिपास को बाहर का रास्ता दिखा दिया। जोकोविक की थर्ड राउंड में एंट्री सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने टूर्नामेंट के थर्ड राउंड में जगह बना ली है। सर्बियाई टेनिस स्टार ने स्पैनिश टेनिस प्लेयर बनार्बे जपाटा मिरालेस को 6-4, 6-1, 6-1 से हराया। नोवाक का अब राउंड- 3 में हमवतन लास्लो जेरे से भिड़ेंगे। नोवाक ने लंबे समय के बाद यूएस ओपन टूर्नामेंट में खेलने पर खुशी व्यक्त की और कहा, मैं आप लोगों के सामने वापस आकर खुश हूं। यही बात मुझे 36 साल की उम्र में ताकत और प्रेरणा देती है। मुझमें अभी भी इस कोर्ट पर अपना सर्वश्रेेष्ठ खेलने की भूख और इच्छा है। रोहन बोपन्ना का विजयी आगाज यूएस ओपन के डबल्स के पहले राउंड में ऑस्ट्रेलियाई मैथ्यू एबडेन और भारतीय रोहन बोपन्ना ने क्रिस्टोफर ओ कोनेल और अलेक्जेंडर वुकिक की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया। इस जोड़ी ने वुकिव और ओ कोनेल की तुलना में 60 मैच प्वाइंट हासिल किए, जो केवल 32 अंक हासिल करने में सफल रहे। ये भी हुए मुकाबले
वर्ल्ड नंबर 9 टेलर फ्रिट्ज ने जॉन पाब्लो को 6-1, 6-2, 6-2 से हराया। वर्ल्ड नंबर 10 फ्रांसिस टियाफो ने सेबेस्टियन ऑफ्नर को 6-3, 6-1, 6-4 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई। चेक रिपब्लिक के जाकूब मेनसिक ने टी डोग्रेट पर 3-1 से जीत दर्ज की। विमेंस सिंगल्स में रिबाकिना भी वॉकओवर मिलने से अगले राउंड में पहुंच गईं। जेनिफर ब्राडी ने बड़ा उलटफेर करते हुए मागडा लिनेटी को हराया और अगले राउंड में जगह बनाई। जेलेना ओस्टापेंको ने एलिना एवानेस्यान को 6-3, 5-7, 7-5 से हराया। -मौजूदा चैंपियन पोलैंड की इगा स्वियाटेक को अपने दूसरे दौर के मैच में डारिया सैविले के खिलाफ 6-3, 6-4 से जीत मिली।