यूएस ओपन 2019 का खिताब राफेड नडाल ने अपने नाम कर लिया है। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में नडाल ने रूस के डेनियन मेदेवदेव को हराया।


न्यूयॉर्क (एएनआई)। स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल ने रविवार को यहां आर्थर ऐश स्टेडियम में अपना चौथा यूएस ओपन खिताब अपने नाम कर लिया है। यूएस ओपन 2019 के फाइनल में राफेल नडाल ने रूस के डेनियल मेदवेदेव के साथ एक कड़ा मुकाबला खेला। दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे थे मगर अंत में बाजी नडाल ने मारी।नडाल ने जीता 19वां ग्रैंडस्लैमलगभग पांच घंटे तक चले इस मैराथन फाइनल में नडाल ने अपने 19वें ग्रैंड स्लैम एकल खिताब पर कब्जा करने के लिए मेदवेदेव को 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से हरा दिया। इसी के साथ नडाल अब स्विटजरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडर के सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम जीतने के रिकाॅर्ड से बस एक कदम दूर हैं। यूएस ओपन 2019 के क्वार्टर फाइनल से बाहर हुए फेडरर ने रिकाॅर्ड 20 ग्रैंडस्लैम अपने नाम किए हैं।
27 करोड़ रुपये मिले ईनाम मेंराफेल नडाल को यूएस ओपन 2019 खिताब जीतने के बाद ईनाम के रूप में 38 लाख डाॅलर यानी 27 करोड़ रुपये मिले हैं।

10 मिनट के अंदर बिक गए नडाल बनाम फेडरर मैच के 48000 टिकट

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari