यूएस ओपनः सरीना और नडाल दूसरे दौर में
अमरीका की सरीना ने इटली की अपनी प्रतिद्वंदी फ्रैंसेस्का शियावोने को मात्र एक घंटो में 6-0, 6-1 से आसानी से हरा दिया.मुक़ाबला जीतने के बाद सरीना ने कहा, "मैं जानती थी कि पहले ही दौर में ग्रैंड स्लैम विजेता से खेलना काफ़ी मुश्किल मुक़ाबला होता है इसीलिए मैंने तय कर लिया था कि इस मुक़ाबले को मैं पूरी गंभीरता से लूँगी."दूसरी वरीयता प्राप्त रफ़ाएल नडाल ने अमरीका के रियान हैरिसन को 6-4, 6-2, 6-2 से हरा दिया. स्पेन के लिए खेलने वाले नडाल 2010 में यूएस ओपन के विजेता रह चुके हैं.साल 2013 का आख़िरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन सोमवार को शुरू हुआ.वापसी
पांचवी वरीयता प्राप्त चीन की खिलाड़ी ली ना ने बेलारूस की ओल्गा गोवोर्तसोवा को 6-2, 6-2 से हरा दिया. ली ना 2011 में फ्रेंच ओपन जीत चुकी हैं.26 अगस्त से अमरीका के न्यूयॉर्क में शुरू हुआ यूएस ओपन नौ सितम्बर तक चलेगा.