पाकिस्तान आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाने में नाकाम : अमेरिका
दस महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं
वाशिंगटन (पीटीआई)। अमेरिका के एक बड़ी अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान ने उनके उम्मीदों के मुताबिक आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाए हैं। दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों की वरिष्ठ महिला अधिकारी एलिस जी वेल्स ने कुछ सकारात्मक संकेतों के बावजूद कहा कि अमेरिका ने अभी तक पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए नहीं देखा है। उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया रणनीति की घोषणा के दस महीने बाद वे उम्मीद कर रहे थे कि पाकिस्तान तालिबानी समेत अन्य आतंकियों को गिरफ्तार करने या उन्हें अपने देश से बाहर निकालने में कामयाब होगा लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ।
अगस्त में ट्रंप ने किया था ऐलान
गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल अगस्त में अपनी दक्षिण एशिया रणनीति का ऐलान करते हुए पाकिस्तान को कड़े लहजे में चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर पाकिस्तान आतंकवादी समूहों को पनाहगाह मुहैया कराना जारी रखता है तो उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे। ट्रंप के इस सख्त रवैया के बाद पाकिस्तान में कुछ दिनों तक सकारात्मक संकेत देखने को मिले लेकिन धीरे धीरे हालात फिर वैसे बनते नजर आए।
उत्तर कोरिया के साथ हमारा समझौता चीन के लिए अच्छा होगा : ट्रंप
ट्रंप ने जापान को दी धमकी, कहा भेज देंगे 2.5 करोड़ मेक्सिकन नागरिक