किशोरों ने बोरियत भगाने के लिए कर दी हत्या
कॉलेज की बेसबाल टीम के खिलाड़ी क्रिस्टोफर लेन की हत्या की ये घटना गत शुक्रवार को डंकन शहर में हुई.पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों में से एक ने जांचकर्ताओं को बताया कि उन लोगों ने 22 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति की हत्या महज हँसी-मज़ाक में कर डाली.तीनों में से दो अभियुक्तों के खिलाफ हत्या का अभियोग लगाया गया है.मेलबर्न के रहने वाले ऑस्ट्रेलियाई नागरिक लेन ईस्ट सेंट्रल विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष के छात्र थे और वो अपनी महिला मित्र के घर से लौट रहे थे."जिस बच्चे ने हमसे बात की उसका कहना था कि हम लोगों के पास कोई काम नहीं था, जिसकी वजह से हम बोर हो गए थे. इसलिए हमने तय किया गया कि हमें किसी की हत्या करनी है."-डेनी फोर्ड, पुलिस प्रमुख, डंकन
डंगन शहर के पुलिस प्रमुख डेनी फोर्ड का कहना है कि तीनों में से एक अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किर लिया है.मस्ती के लिए हत्याफोर्ड का कहना था, ”जिस बच्चे ने हमसे बात की, उसका कहना था कि हम लोगों के पास कोई काम नहीं था जिसकी वजह से हम बोर हो गए थे. इसलिए हमने तय किया गया कि हमें किसी की हत्या करनी है.”
लेन की महिला मित्र ने घटनास्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि दीवहां मौजूद लोगों ने लेन को बचाऩे की कोई कोशिश नहीं की, जबकि इलाके में करीब 24 हजार लोग रहते हैं.अन्य अभियुक्तों की उम्र 15 साल और 16 साल की है. पुलिस का कहना है कि उसे अभी तक किसी ऐसे हथियार का पता नहीं चला है जिससे कि साबित हो कि इसी से बुजर्ग की हत्या करनी है.वहीं मारे गए व्यक्ति के पिता पीटेर लेन का कहना है कि उनके बेटे की मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.ऑस्ट्रेलियाई टेलीविजन चैनल स्काई न्यूज से उन्होंने कहा, “यह बहुत निर्दयतापूर्ण कार्रवाई है.”वहीं एक अन्य अभियुक्त की मां का कहना है कि वो इस बात पर विश्वास ही नहीं कर पा रही हैं कि उनके बेटे ने ऐसा काम किया है.उनका कहना था, “मैंने तीन बजे अपना काम खत्म किया. मुझे घर तक पहुंचने में तीन मिनट लगते हैं और वो उस समय घर पर था. फिर ऐसा कब हो सकता है, समझ में नहीं आता.”