अमरीकी मीडिया में छाए मोदी, 'मोदी कुर्ते' की चर्चा
आम चुनावों में उनकी धमाकेदार जीत के बाद अमरीका के तीन बड़े मीडिया संस्थानों- टाइम, न्यूयॉर्क टाइम्स और वॉशिंगटन पोस्ट- ने भारत के नए प्रधानमंत्री के पहनावे की तारीफ़ की है. ख़ासकर उनके 'मोदी कुर्ते' की बहुत चर्चा हो रही है.समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, द न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस बारे में अपने लेख को शीर्षक दिया है- ए लीडर हू इज ह्वाट ही वीयर्स यानी एक नेता जो अपने पहनावे के अनुरूप है.इस लेख में कहा गया है कि जहां अमरीका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा के पहनावे पर कई ब्लॉग देखने को मिलते हैं, वहीं राष्ट्रपति चुनाव के पहले फ्रांस में फ्रांस्वा ओलांद और ब्राजील में दिल्मा रूसेफ के पहनावे और अंदाज को बदला गया.
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के नेल्सन मंडेला की कमीज़ भी बहुत मशहूर रही है. इन सब के बीच भारत के नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि गढ़ा जाना और उसमें उनका फैशन, एक अध्ययन का विषय रहा है.इसमें कहा गया है कि यहां तक कि भारत में राजनेता जहां पहनावे को लोगों से जुड़ने का बेहतर तरीका समझते हैं, वहां भी मोदी अलग दिखते हैं. शब्दशः और रणनीतिक दोनों ही रूपों में.'मिशेल ओबामा, किनारे हटिए'
द वॉशिंगटन पोस्ट ने भी मोदी के पहनावे की तारीफ़ की है. अख़बार के अनुसार, ''मिशेल ओबामा, किनारे हट जाइए. दुनिया में फ़ैशन का एक दूसरा प्रतीक आ गया है और यह व्लादिमीर पुतिन नहीं हैं, अपने स्वास्थ्यगत खानपान में परहेज के बावजूद- ये हैं भारत के नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.''टाइम पत्रिका ने शुक्रवार को एक लेख में लिखा है, ''नरेंद्र मोदी स्पष्ट रूप से भारत के फ़ैशन जगत में एक बड़ी चीज के रूप में उभरे हैं.''पत्रिका में कहा गया है, ''चुस्त कुर्ता या मोदी कुर्ता के साथ नरेंद्र मोदी फ़ैशन के एक नए प्रतीक बन रहे हैं.''