क्या मां की गुहार से पिघलेगा ISIS आतंकियों का दिल?
एक पत्रकार बन चुका शिकार
खबरों के मुताबिक, इस्लामिक स्टेट के कब्जे में अमेरकी पत्रकार स्टीवन की मां शर्ले सोतलॉफ ने भावनात्मकपूर्ण वीडियो के जरिये सीधे ISIS आतंकी समूह के मुखिया अबु अल बगदादी से अपने बेटे पर रहम करने को कहा है. गौरतलब है कि अमेरिकी जर्नलिस्ट स्टीवन बीते साल सीरीया में गायब हो गये थे. इसके बाद उन्हें अभी हाल ही में जेम्स फोले के हत्या वाले वीडियो में दिखाया गया था. इसके साथ ही अमेरिका को धमकी दी गई थी कि अगर इराक में हवाई हमले बंद नहीं हुये तो अगली बार दूसरे पत्रकार स्टीवन की हत्या होगी. आपको बता दें कि ISIS द्वारा अमेरिकी पत्रकार जेम्स फोले की हत्या के बाद अमेरिका ने IS के खात्मे के लिये इराक में हवाई हमले शुरू कर दिये हैं.
'मेरा बेटा निर्दोष है'
शर्ले ने अपने वीडियो में बताया है कि,'मेरा बेटा एक पत्रकार के नाते मध्य-पूर्व में मुस्लिमों की खराब स्थिति का जायजा लेने गया था. उस पर अमेरिकी सरकार का कोई नियंत्रण नहीं था. वह एक निर्दोष पत्रकार है. मैंने सुना है कि खलीफा दयालु होते हैं. इसलिये मैं उनसे कहना चाहूंगी कि वह मेरे बेटे को छोड़ दें. मैं खलीफा से कहती हूं कि वे अपनी शक्तिओं का इस्तेमाल करते हुये उसे बख्श दें और पैगंबर मोहम्मद के द्वारा स्थापित किये गये उदाहरणों का अनुसरण करें.' यह वीडियो सबसे पहले अल-अरबिया पर ऑनएयर किया गया था. हालांकि इस वीडियो को ISIS समर्थकों ने कई बार रीट्वीट किया.
अभी तक नाम रखा गया था गुप्त
अमेरिकी सरकार ने इससे पहले कभी स्टीवन के मामले को ज्यादा तूल नहीं दिया था. अमेरिकी सरकार को डर था कि अगर पत्रकार के नाम को प्रचारित किया गया तो उसकी जान को खतरा हो सकता था. बीते सप्ताह जेम्स फोले के सिर कलम वाले वीडियो में स्टीवन की झलक दिखाई गई थी, इसके बाद इस मामले को गंभीरता से ले लिया गया. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश इर्नेस्ट ने कहा है कि अभी राष्ट्रपति ओबामा ने यह वीडियो देखा है कि नहीं इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है.