US-Iran Updates: तनाव के बीच इराक में अमेरिकी दूतावास के पास फिर दागे गए तीन रॉकेट
बगदाद (एएफपी)। इराक की राजधानी के हाई-सिक्योरिटी ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास के पास तीन रॉकेट दागे गए हैं। सुरक्षा सूत्रों ने एएफपी को बताया कि फिलहाल हताहतों की जानकारी नहीं मिली है। रॉकेटों के प्रभाव के तुरंत बाद पूरे क्षेत्र में सायरन को सुना जाने लगा। अमेरिका ने ग्रीन-जोन में हाल के महीनों में हुए इसी तरह के हमलों के लिए ईरान समर्थित अर्धसैनिक समूहों को दोषी ठहराया था लेकिन जिम्मेदारी का दावा कभी नहीं किया गया।ईरान के मिसाइल हमले में घायल हुए थे 11 अमेरिकी सैनिक, अब हुआ खुलासाग्रीन जोन में कई देशों के दूतावास मौजूद
इससे पहले बगदाद के ग्रीन जोन में 9 जनवरी को को दो रॉकेट गिरे थे। ग्रीन जोन में सरकारी इमारतें और अमेरिका सहित कई विदेशी दूतावास स्थित हैं। वहीं, 8 जनवरी को इराक के दो अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरान ने करीब 22 मिसाइलें दागीं थीं। यह हमला अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए सैन्य जनरल कासिम सोलेमानी के जवाब में किया गया था। ईरानी मिसाइलों ने इराक में ऐन अल-असद एयर बेस में सात इमारतों को क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसमें अमेरिकी सैनिक रहते थे। इस हमले के बाद कई अमेरिकी अधिकारी घायल हो गए थे। हालांकि, पहले ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि इस हमले में अमेरिका का कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन बाद में सुरक्षा एजेंसी ने स्वीकार किया कि कुछ सैनिक घायल हो गए हैं।