डेमोक्रेट सांसद ने कुछ समय पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने का एक प्रस्ताव पेश किया था लेकिन अब उसे सदन में भारी बहुमत से खारिज कर दिया गया है। इसी बीच ट्रंप ने इस प्रस्ताव को हास्यास्पद भी करार दिया है।


वाशिंगटन (पीटीआई)। अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने का एक प्रस्ताव पेश किया गया था, जिसे अब भारी बहुमत से खारिज कर दिया गया है। संसद में इस प्रस्ताव को विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद अल ग्रीन ने पेश किया था, अब इसको प्रतिनिधि सभा ने 95 के मुकाबले 332 मतों से खारिज कर दिया है। ट्रंप ने इस प्रस्ताव को सबसे हास्यास्पद करार दिया है और अपनी एक ट्वीट में लिखा है, 'महाभियोग के खिलाफ हमारे पक्ष में भारी मतदान हुआ और प्रस्ताव खारिज हो गया।' अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने शुरू किया दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव अभियानडेमोक्रेट सांसद नहीं चलाना चाहते हैं ट्रंप के खिलाफ महाभियोग
ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने के प्रस्ताव को सदन में पूरा समर्थन नहीं मिलने पर ग्रीन ने कहा, 'मेरा मानता हूं कि मैं विफल नहीं हुआ हूं। मेरे पिछले प्रस्ताव को 66 वोट  मिले थे, जबकि इस बार इसके समर्थन में 95 मत पड़े।' बता दें कि ग्रीन पहले भी दो बार इसी तरह का प्रस्ताव पेश करने का प्रयास कर चुके हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत होने के बावजूद प्रस्ताव का फेल होना यह स्पष्ट करता है कि राजनीति में भले ही कितना भी मतभेद हो लेकिन डेमोक्रेट सांसद अभी भी ट्रंप के खिलाफ महाभियोग नहीं चलाना चाहते हैं।

Posted By: Mukul Kumar