अमेरिकी सेना ने अफगानिस्‍तान में पकड़े गए तीन तालिबानी कमांडरों को पाकिस्‍तानी सेना को सौंप दिया है. इन खूंखार तालिबानी आतंकवादियों को अफगान सीमा पर नाटो सैनिकों द्वारा गिरफ्तार किया गया था.


अमेरिका ने सौंपे तीन आतंकीअमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान में पकड़े गए तीन तालिबानी आतंकवादियों को पाकिस्तान सरकार को सौंप दिया हैं. इस बारे में अमेरिका सेना ने बयान जारी करते हुए बताया कि तालिबान के पूर्व प्रमुख हकीमुल्ला महसूद के करीबी रहे आतंकी समेत दो अन्य आतंकियों को पाकिस्तान को सौंपा गया है. इन दो अन्य आतंकियों की पहचान लतीफ महसूद, जफर और अजीज के रूप में की गई है. उल्लेखनीय है कि अमेरिका इस साल के अंत तक ही अफगान में अपने सुरक्षा कैंपों में मौजूद कैदियों को कानूनी रूप से अपनी गिरफ्त में रख सकता है. इसलिए अमेरिकी फोर्सेस जितना जल्दी हो सके अपने कैदखानों को खाली करने की जुगत में लगी हुई हैं. ऐसे में लतीफ महसूद को पाकिस्तान को सौंपा गया है जो कुछ समय पहले अपने दो गार्ड्स के साथ अफगानिस्तान भाग आया था. अफगान सीमा पर हुए गिरफ्तार
अमेरिकी सेना के बयान के अनुसार इन दोनों खूंखार तालिबानी आतंकवादियों को अफगान सीमा पर गिरफ्तार किया गया था. यह आतंकी सीमा पार से हथियारों की नई खेप लेने जा रहे थे. उल्लेखनीय है कि गिरफ्तारी के बाद काफी समय तक इन आतंकियों को नाटो और अफगान सैनिकों की हिरासत में रखा गया था. इसके बाद अमेरिकी सेना ने इन आतंकियों को पाकिस्तान को सौंपना तय किया. अशरफ गनी की विजिट का असरअफगानिस्तान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति अशरफ गनी ने हाल ही में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की यात्रा की थी. इस यात्रा के तुरंत बाद इन आतंकवादियों को अमेरिका को सौंपा जा रहा है. उल्लेखनीय है कि लतीफ पूर्व तालिबान चीफ हकीमुल्ला महसूद के काफी करीब था.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra