अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बेशक राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार मानने को तैयार नहीं हैं लेकिन उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप अब व्हाइट हाउस छोड़ने का मन बना चुकी हैं। कहा जा रहा है कि वह अपने फ्लोरिडा वाले घर में शिफ्ट होने की तैयारी में हैं। पढ़ें पूरा मामला...


वाशिंगटन (एएनआई)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाल ही में सपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में लगातार जीत के दावे कर रहे हैं। वह अपनी हार भी मानने को तैयार नही हैं लेकिन इस बीच उनकी पत्नी और अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों के अनुसार फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप 'घर जाना चाहती हैं'। मेलानिया सार्वजनिक रूप से सहमत हैं। वह व्हाइट हाउस छोड़कर अपने फ्लोरिडा वाले घर में शिफ्ट होने का मन पूरी तरह से बना चुकी हैं। सूत्रों की मानें तो मेलानिया नवंबर के मध्य से ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस छोड़ने के लिए मना रहीं हैं। डोनाल्ड ट्रंप अपनी हार नहीं मान रहे
गाैरतलब है कि अमेरिका में हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन जीत चुके हैं लेकिन डोनाल्ड ट्रंप अपनी हार नहीं मान रहे हैं। इस मामले को लेकर ट्रंप सुप्रीम कोर्ट भी जा पहुंचे हैं। दो दिन पहले भी उन्होंने दावा किया है कि 3 नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में धांधली हुई और वास्तव में चुनाव उन्होंने जीता है। डोनाल्ड ट्रंप को पूरी उम्मीद है कि वे राष्ट्रपति बने रहेंगे। हालांकि पेन्सिलवेनिया के चुनाव नतीजों को रद करने की मांग वाली डोनाल्ड ट्रंप की याचिका अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में खारिज हो गई है। इसके पहले निचली अदालत ने भी मेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की याचिका को खारिज कर दिया था।

Posted By: Shweta Mishra