भारतीय मूल के प्रख्यात अमेरिकी वकील रवि बत्रा ने कहा है कि अमेरिका में कोई भी व्यक्ति किसी पर अदालत का शुल्क जमा कर याचिका दायर कर सकता है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ एक सिख समूह द्वारा दायर याचिका पर अदालत को फैसला करना है कि यह मामला उसके अधिकार क्षेत्र में है अथवा नहीं.


सिख फॉर जस्टिस ने दाखिल करायाबत्रा इसी तरह के एक अन्य मामले में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जिसे न्यूयार्क के साउथ डिस्ट्रिक्ट में सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने केंद्रीय मंत्री कमलनाथ के खिलाफ दाखिल कराया है. सोनिया गांधी के खिलाफ इसी समूह ने ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट में केस दाखिल किया है. बत्रा का यह बयान सोनिया गांधी के खिलाफ एक संघीय अदालत द्वारा समन जारी किए जाने के एक दिन बाद आया है. उन पर आरोप लगाया गया है कि वह वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों में कथित तौर पर शामिल पार्टी नेताओं का संरक्षण और बचाव कर रही हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh