2020 राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत का दावा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अमेरिकियों का आभार जताया। ट्रंप ने कहा कि उन्हें समर्थन देने के लिए वे लोगों का शुक्रिया करते हैं। उन्होंने अपनी जीत को अभूतपूर्व बताया।


वाशिंगटन (एएनआई)। व्हाइट हाउस से उन्होंने एक भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं अमेरिकी लोगों का समर्थन देने के लिए उनका धन्यवाद देता हूं। कुछ दुखी लोगों का समूह कुछ लोगों को उनके मताधिकार से वंचित करने की कोशिश कर रहा है। हम इस तरह की चीजों के साथ नहीं हैं। आज की रात के नतीजे अभूतपूर्व है। हम यह चुनाव जीतने जा रहे हैं। हम साफ तौर पर यह चुनाव जीत चुके हैं।' भीड़ में ज्यादातर लोगों ने मास्क नहीं पहने थे।राष्ट्रपति वही जिसका 50 प्रतिशत पर कब्जा


अमेरिका में वोटिंग बंद हो चुकी है। सभी की नजरें मतगणना पर लगी हैं। अब देखना यह है कि राष्ट्रपति का चुनाव जीत कर कौन व्हाइट हाउस जा रहा है। निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट जो बिडेन में टक्कर है। डेमोक्रेट उम्मीदवार बिडेन 220 इलेक्टोरल वोट पर बढ़त बनाए हुए हैं जबकि डोनाल्ड ट्रंप 213 पर आगे हैं। यह प्रोजेक्शन सीएनएन के अनुमान के मुताबिक है। राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए ट्रंप या बिडेन को 50 प्रतिशत इलेक्टोरल काॅलेज वोट पर कब्जा करना होगा।बड़े इलेक्टोरल काॅलेज वोट बिडेन के खाते में

कुल इलेक्टोरल काॅलेज की संख्या 538 है। प्रत्येक उम्मीदवार को जीत के लिए कम से कम 270 इलेक्टोरल काॅलेज वोट हर हाल में जीतने ही होंगे, तभी वह राष्ट्रपति के पद तक पहुंच सकता है। अनुमान है कि बिडेन वाशिंगटन, ओरेगन, कैलिफोर्निया, इलिनोइस, न्यू हैम्पशायर और न्यू मैक्सिको में जीत रहे हैं। कैलिफोर्निया में सबसे ज्यादा 55 इलेक्टोरल काॅलेज वोट हैं। इसके अलावा इलिनोइस में भी 20 इलेक्टोरल काॅलेज वोट हैं, जो एक महत्वपूर्ण संख्या है।कहां किसके जीतने का लगाया जा रहा अनुमानडेमोक्रेट उम्मीदवार बिडेन ने अनुमान जताया है कि कोलोराडो, कनेक्टिकट, वरमोंट, डेलावेयर, वाशिंगटन, डीसी, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क में भी उन्हें जीत मिलने जा रही है। अनुमान के मुताबिक, रिपब्लिकन उम्मीदवार और निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वायोमिंग, मिसौरी, यूटा और कंसास में जीत मिल सकती है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh