अमेरिका में Donald Trump की जीत से क्रिप्टो मार्केट में आई जोरदार उछाल, बिटकॉइन पहुंचा 75000 डॉलर के पार
कानपुर(इंटरनेट डेस्क)। अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप अपनी कॉम्पटीटर कमला हैरिस के खिलाफ काफी मजबूती से खड़े दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव में अपनी पकड़ भी काफी मजबूत बना रखी है, जिसके चलते लोगों को उनकी जीत की उम्मीद नजर आ रही है। इस उम्मीद का असर क्रिप्टो मार्केट में भी देखने को मिल रहा है। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में जबरदस्त तेजी आई है। बिटकॉइन पहली बार 75000 डॉलर के पार पहुंच गया है। दरअसल बिटकॉइन इन्वेस्टर्स का मानना है कि ट्रंप की पॉलिसीज क्रिप्टो मार्केट के लिए ज्यादा बैटर हैं। इसकी वजह से उन्हें लगता है कि ट्रंप अगर सत्ता में आते हैं तो बिटकॉइन की कीमतों में और भी बढ़त देखने को मिलेगी।
अमेरिका को क्रिप्टो कैपिटल बनाना चाहते हैं ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका को क्रिप्टो कैपिटल बनाना चाहते हैं। इस बात का जिक्र वो कई बार अपनी चुनावी जनसभा के दौरान कर चुके हैं। अपनी इसी पॉलिसी के जरिए ट्रंप क्रिप्टो इन्वेस्टर्स के साथ-साथ यंगस्टर्स को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। ट्रंप के साथ ही उनके समर्थक और टेस्ला के मालिक एलन मस्क भी क्रिप्टोकरेंसी के ही पक्ष में हैं। बता दें कि अमेरिका की टोटल पॉपुलेशन में से 16 परसेंट लोग क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करते हैं। इससे साफ है कि क्रिप्टो इन्वेस्टर्स तो ट्रंप को वोट कर सकते हैं क्योंकि वो क्रिप्टोकरेंसी की वकालत करते हैं। इन 16 परसेंट लोगों का सीधा असर चुनाव के रिजल्ट पर पड़ेगा।
टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों में शुमार एलन मस्क ने बिटकॉइन, इथेरियम, डॉगेकॉइन और शिबाइनु की काफी होल्डिंग्स ले रखी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क ने वर्ल्ड की बिगेस्ट क्रिप्टोकरेंसी में 140 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया है। उन्होनें ये इन्वेस्टमेंट टेस्ला के जरिए किया है, जो कि एक इलेक्ट्रिक कार मेकर कंपनी है। एलन मस्क ने पर्सनली भी इथेरियम और डॉगेकॉइन में इन्वेस्ट किया है। हालांकि इसकी वैल्यू के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।
बिटकॉइन की बढ़ीं कीमतें
अमेरिकी चुनाव को देखते हुए बिटकॉइन में आज 9 परसेंट से ज्यादा की तेजी आई है। एक टाइम पर तो ये 75000 डॉलर के ऊपर पहुंच गई थी। हालांकि इसके बाद इसमें थोड़ा सुधार हुआ और आज सुबह करीब 10 बजे के टाइम पर बिटकॉइन 7.03 परसेंट की तेजी के साथ 74,263.27 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी। बात अगर लास्ट वन मंथ की करें तो बिटकॉइन के प्राइज में 20.28 परसेंट तक की तेजी आई है। वहीं दूसरी तरफ लास्ट वन ईयर में इसके प्राइज में 112 परसेंट की उछाल नोट की गयी।
बात अगर बिटकॉइन की करें तो ये वर्ल्ड की मोस्ट पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी है। इसे वर्चुअल करेंसी या डिजिटल करेंसी भी कहते हैं क्योंकि ये पूरी तरह से वर्चुअल है। इसमें कोई फिजिकल कॉइन या नोट नहीं होता है। क्रिप्टोकरेंसी एक तरह से करेंसी का ऑनलाइन वर्जन है। इसका यूज प्रोडक्ट या सर्विसेज के लिए कर सकते हैं। हालांकि अभी काफी कम प्लेटफॉर्म क्रिप्टो को एक्सेप्ट करते हैं। वहीं कुछ देशों ने तो क्रिप्टोकरेंसी को पूरी तरह से बैन कर रखा है।