उर्मिला मातोंडकर के ये 5 रॉकिंग Songs देखकर आज भी थिरकने लगते हैं सबके कदम
कम्बख्त इश्क
अप्रैल 2001 में राम गोपाल वर्मा की रोमांटिक थ्रिलर मूवी 'प्यार तूने क्या किया' में एक्टर फरदीन खान और उर्मिला पर फिल्माए गए गाने 'कम्बख्त इश्क' गाने ने थियेटर से लेकर डीजे फ्लोर पर ऐसी धूम मचाई थी, कि जिसका कोई जवाब नहीं था। सोनू निगम और आशा भोसले की आवाजों पर Sandeep Chowta की रॉकिंग धुनों ने सच में कमाल कर दिया था। खास बात तो यह है कि इस गाने में दर्शकों की नजरें उर्मिला के अलावा कहीं और नहीं टिक रही थीं। क्यों न हो, उर्मिला का हॉट और रॉकिग डांस वाकई झुमा देने वाला था।रंगीला रे
नरसिम्हा मूवी से अपना हिंदी फिल्मी करियर शुरु करने वाली उर्मिला को हिंदी फिल्मी दर्शकों ने तब पहचाना, जब उन्होंने 1995 मे आई रंगीला मूवी के टाइटल सॉन्ग पर झनझनाता हुआ हॉट डांस परफॉर्म किया। ए आर रहमान की बनाई तूफानी म्यूजिक बीट्स पर उर्मिला मातोंडकर ने एक मंझे हुए प्रोफेशनल डांसर की तरह परफॉर्म किया। इस मूवी से ही उर्मिला को रंगीला गर्ल कहा जाने लगा।
छम्मा छम्मा
उर्मिला मातोंडकर ने 1998 में आई मूवी चाइना गेट में डाकू हसीना टाइप के लुक में 'छम्मा छम्मा' गाने में अपने ठुमकों से फोक डासिंग का ऐसा तड़का लगाया था कि दर्शकों थियेटर में झूम उठे थे। तमाम दर्शक तो डाकुओं से भरी इस मूवी में सिर्फ उर्मिला का डांस देखने ही थियेटर तक पहुंचे थे। वैसे इस गाने में उर्मिला के लटके झटके देखकर अब भी डीजे फ्लोर आग सी लग जाती है।
आइए.. आ जाइए... आ ही जाइएयूं तो उर्मिला ने अपनी कई फिल्मों में धमाकेदार लीड सॉन्ग भी परफॉर्म किए हैं, लेकिन उनके कई आयटम सॉन्ग्स ने तो गजब ही कर दिया था। 2001 में आई मूवी लज्जा में उर्मिला ने 'आइए.. आ जाइए... आ ही जाइए' रॉकिंग आयटम सॉन्ग से डीजे फ्लोर को हिलाकर रख दिया था। अनु मलिक के अनोखी म्यूजिक बीट् पर उर्मिला ने सच में धूम मचा दी थी, जो अब तक फिजाओं में छाई हुई है।
शब्बा शब्बा हाय रब्बा
1997 मे आईं राम गोपाल वर्मा की जरा हटके मूवी यानि 'दौड़' में उर्मिला और संजय दत्त पर फिल्माए गए फेमस गाने 'शब्बा शब्बा हाय रब्बा' ने लोगों को दिल चुरा लिया था। इस गाने में उर्मिला एक गांव की गोरी बनकर भी शहर की छोरियों को मात दे रही थीं। अपने खूबसूरत और लचीले बदन से उर्मिला जो लटके झटके यहां दिखा रही हैं, उसे देखकर डांसिंग क्वीन एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की याद आ जाती है।