Box Office Collection: एयर स्ट्राइक के बाद 'उरी' की कमाई और दमदार, 'टोटल धमाल' 100 करोड़ के पास
कानपुर। विकी कौशल की साल 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर बेस्ड फिल्म 'उरी' तो बाॅक्स ऑफिस पर थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। वहीं हाल ही में भारत ने पाकिस्तान पर जो एयर स्ट्राइक की है उसके बाद तो लोग इसे और ज्यादा देखना पसंद कर रहे हैं। हालांकि आपको इसकी बाॅक्स ऑफिस कमाई का हाल बताते हैं। फिल्म ने पहले हफ्ते में 71.26 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते में 62.77 करोड़ रुपये, तीसरे हफ्ते 37.02 करोड़ रुपये, चौथे हफ्ते 29.34 करोड़ रुपये, पांचवे हफ्ते 18.74 करोड़ रुपये और छठे हफ्ते में 11.58 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। वहीं सातवें हफ्ते भी इसने बाॅक्स ऑफिस पर 4 करोड़ रुपये का कारोबार कर ही लिया है। वहीं सात हफ्तों की कुल कमाई को जोड़ा जाए तो इसने अब तक 234.71 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। हांलाकि हाल में रिलीज हुई 'गली ब्वाॅय' और 'टोटल धमाल' पर 'उरी' के बाॅक्स ऑफिस पर अब भी होने से काफी असर पड़ रहा है।
हालांकि बीते शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म 'टोटल धमाल' भी बाॅक्स ऑफिस पर अपनी अच्छी परफाॅर्मेंस के साथ डटी हुई है। वहीं 'टोटल धमाल' को लोग सीरियस नहीं ले रहे थे पर उसने मजाक-मजाक में बाॅक्स ऑफिस पर अपनी गहरी पकड़ बना ली है। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म हर दिन कमाई के नए बेंच मार्क्स सेट कर रही है। फिल्म ने शुक्रवार को रिलीज डे पर 16.50 करोड़ रुपये, शनिवार को 20.40 करोड़ रुपये, संडे को 25.50 करोड़ रुपये, सोमवार को 9.85 करोड़ रुपये और मंगलवार को 8.75 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। पांच दिन में फिल्म ने अब तक कुल 81 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। वहीं 'गली ब्वाॅय' ने 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह जल्द ही बना ली पर अब उसकी कमाई की रफ्तार धीमी होती दिख रही है।
वहीं रणवीर सिंह की फिल्म 'गली ब्वाॅय' की बात करें तो इसने रिलीज के दिन से ही बाॅक्स ऑफिस पर अपना स्वैग बरकरार रखा है। फिल्म ने पहले ही हफ्ते में अपनी जगह 100 करोड़ में बना ली थी। दरअसल हफ्ते भर में फिल्म ने कुल 100.30 करोड़ रुपये कमा लिए थे। वहीं दूसरे बाॅक्स ऑफिस हफ्ते में इसने 18.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यानी की कुल मिला कर गली ब्वाॅय ने अब तक 118 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं संडे को 7.10 करोड़ और सोमवार को 2.45 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इसने टोटल 120.80 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं। हालांकि 'गली ब्वाॅय' की कमाई बाॅक्स ऑफिस पर अब भी जारी है, हालांकि ये स्लो हो गई है।