यूपीएसएसएससी में 1186 पदों पर जूनियर असिस्टेंट की वैकेंसी आई है। 18 से 40 साल तक के इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले यहां करें आवेदन...


career@inext.co.inKANPUR: देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।1186 पद, यूपीएसएसएससी Post: जूनियर असिस्टेंट Age: 18-40 साल मैक्सिमम       Educational qualification: कंडीडेट्स इंटर पास हों। साथ ही उनके पास कंप्यूटर का डिप्लोमा/सर्टिफिकेट हो और  कंडीडेट्स की हिंदी/इंग्लिश टाइपिंग की स्पीड अच्छी होनी चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें। Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट, स्किल टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा। Application fees: रुपये 185 Last date to apply: 20-07-2019 For details: http://upsssc.gov.in 100 पद, यूकेएसएसएससी Post: जूनियर इंजीनियरAge: 21-42 साल मैक्सिमम Educational qualification: कंडीडेट्स के पास सिविल ट्रेड में इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना चाहिए। क्वॉलिफिकेशन और एप्लिकेशन की डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें। Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के बेसिस पर होगा। Application fees: रुपये 300


Last date to apply: 25-08-2019 For details:  www.sssc.uk.gov.in 33 पद, पीजीआईएमआर-आरएसएल Post: सीनियर रेसिडेंटAge: 40 साल मैक्सिमम       Educational qualification: कंडीडेट्स के पास एमबीबीएस की डिग्री हो। साथ ही मेडिकल में पीजी/डिप्लोमा होना चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें। Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन पर्सनल इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।

Last date to apply: 22-07-2019 For details:  https://rmlh.nic.inनौकरियां: NHM में एडवाइजर के 200 पद खाली, 70 साल मैक्सिमम ऐजनौकरियां: मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव और इलेक्ट्रीशियन जैसे कई पदों पर भर्ती, यहां करें आवेदन10 पद, सीएसआईआर Post: प्रोजेक्ट असिस्टेंट, रिसर्च एसोसिएट Age: ३5 साल मैक्सिमम       Educational qualification: कंडीडेट्स के पास बीएसएमएस/एमडी की डिग्री होनी चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें। Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा। Last date to apply: 30-07-2019 For details: www.csir.res.in

Posted By: Vandana Sharma