UP : नर्स द्वारा महिला मरीज के बाल नोचने का वीडियो वायरल, अस्पताल अधिकारियों ने दी सफाई
सीतापुर (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक चाैकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के जिला अस्पताल की एक नर्स ने कथित तौर पर एक महिला मरीज के बाल पकड़ लिए और उसे जबरन बिस्तर पर धकेल दिया। कथित वीडियो के अनुसार जिला अस्पताल के अन्य कर्मचारियों को महिला मरीज को इंजेक्शन लगाने की कोशिश करते देखा जा सकता है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Sitapur,UP| At 12.30am on Oct 21,patient banged on ward's doors&broke her bangles.3 people incl the nurse put her to bed,injected&controlled her.Wrong to say misbehavior happened:Dist Hospital CMS on viral video of nurse misbehaving with patient(pic1: screenshot of viral video) pic.twitter.com/N42zNtt6Go — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP)
अस्पताल सीएमएस आरके सिंह ने सफाई दी
हालांकि इस संबंध में जिला अस्पताल सीएमएस आरके सिंह ने सफाई दी है। उनका कहना है कि बीते 21 अक्टूबर को सुबह 12.30 बजे मरीज ने वार्ड का दरवाजा खटखटाया और चूड़ियां तोड़ दीं। महिला मरीज के हिंसक होने पर नर्स समेत तीन लोगों ने उसे बिस्तर पर लिटा दिया। इसके बाद उसे इंजेक्शन लगाया और कंट्रोल किया। अभी यह कहना गलत होगा कि उसके साथ दुर्व्यवहार हुआ। मामले की जांच की जा रही है।